Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki dzire facelift possible details before its launch on november 11

चंद दिनों का है इंतजार, मार्केट में तहलका मचाने आ रही अपडेटेड डिजायर; जानिए संभावित डिटेल्स

मारुति सुजुकी डिजायर फेसलिफ्ट में ग्राहकों को फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और अपग्रेडेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 08:40 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से सेडान सेगमेंट के कारों की डिमांड रही है। हालांकि, बीते कुछ समय से लगातार इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर (Maruti Suzuki Dzire) का दबदबा रहा है। मार्केट में इस दबदबे को और बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी आगामी 11, नवंबर को डिजायर के अपडेटेड वर्जन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ग्राहकों को अपडेटेड डिजायर के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव दिखने को मिलेगा। इसके अलावा, कार में इस सेगमेंट का पहला इलेक्ट्रिक सनरूफ भी मिल सकता है। ऐसे में आइए जानते हैं लॉन्च से पहले पॉइंट वाइज कार के संभावित फीचर्स, डिजाइन और पावरट्रेन के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी होगी कार की डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें तो अपडेटेड डिजायर में कार के सामने की तरफ एक स्प्लिट ग्रिल दिखाई देता है जिसके बीच में सुजुकी का लोगो है। वहीं, हेडलैंप नई स्विफ्ट से मिलती-जुलती है। इसके अलावा, इस 5-सीटर कार में ब्लैक फिनिश के साथ बिल्कुल नया डुअल-स्पोक अलॉय-व्हील भी दिया जाएगा। वहीं, कार में पीछे की तरफ नए डिजाइन वाले एलईडी टेललैंप और न्यू डिजाइन बंपर के साथ कई बदलाव किए गए हैं।

ये भी पढ़ें:नए अवतार में एंट्री करने वाली है मारुति, हुंडई, होंडा की 3 कार, जानिए डिटेल्स

धांसू फीचर्स से लैस होगा इंटीरियर

कार के केबिन में ग्राहकों को वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला फ्लोटिंग टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और अपग्रेडेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 360-डिग्री कैमरा के साथ मल्टी एयरबैग भी मिलेंगे।

कुछ ऐसा होगा कार का पावरट्रेन

दूसरी ओर पावरट्रेन के तौर पर कार में नया Z-सीरीज 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 80bhp की अधिकतम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी। ग्राहकों को कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें