Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Dzire CSD Prices December 2024

मारुति की न्यू डिजायर हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के ₹1.84 लाख बच रहे, बस इतने में मिल रहा बेस मॉडल

  • देश की सेना के जवानों को CSD कैंटीन पर सभी तरह के प्रोडक्ट दिए जाते हैं। इनमें फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर भी शामिल हैं। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 06:30 PM
share Share
Follow Us on

देश में 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। हर साल इस दिन भारत और पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध को याद किया जाता है। इसे भारतीय नौसेना की अविस्‍मरणीय जीत के जश्‍न के तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है। देश की सेना के जवानों को CSD कैंटीन पर सभी तरह के प्रोडक्ट दिए जाते हैं। इनमें फोर-व्हीलर और टू-व्हीलर भी शामिल हैं। कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट यानी CSD पर जवानों से 28% की जगह सिर्फ 14% GST ही लिया जाता है। जिसके चलते यहां से कार खरीदने पर जवानों का टैक्स का बड़ा अमाउंट बच जाता है। Cars24 के मुताबिक, मारुति न्यू डिजायर की शुरुआती कीमत सिर्फ 5.80 लाख रुपए है।

कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट (CSD) पर डिजायर की कीमतों के बारे में जानने से पहले CSD के बारे में समझते हैं। दरअसल, CSD रक्षा मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एकमात्र स्वामित्व वाला उद्यम है। भारत में अहमदाबाद, बागडोगरा, दिल्ली, जयपुर, कोलकाता और मुंबई जैसे शहरों में 34 CSD डिपो हैं। यह भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा संचालित है। भारतीय आबादी के एक चुनिंदा हिस्से को भोजन, चिकित्सा वस्तुओं, घरेलू आवश्यकताओं और यहां तक ​​कि कारों को अफॉर्डेबल कीमतों के साथ बेचते हैं। CSD से कार खरीदने के लिए एलिजेबल ग्राहकों में सर्विंग और रिटायर्ड सशस्त्र बल कर्मी, सैन्य कर्मियों की विधवाएं और भूतपूर्व सैनिक और डिफेंस सिविलियन शामिल हैं।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Maruti Suzuki Dzire

Maruti Suzuki Dzire

₹ 6.79 - 10.14 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift

₹ 6.49 - 9.6 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Baleno

Maruti Suzuki Baleno

₹ 6.61 - 9.88 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki XL6

Maruti Suzuki XL6

₹ 11.61 - 14.77 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Ignis

Maruti Suzuki Ignis

₹ 5.49 - 8.25 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
मारुति डिजायर की सिविल और CSD कीमतें
वैरिएंटCSD कीमतशोरूम कीमतअंतर
Lxi₹5.8 लाख₹6.79₹99 हजार
Vxi₹6.74 लाख₹7.79 लाख₹1.05 लाख
Zxi₹7.35 लाख₹8.89 लाख₹1.54 लाख
Zxi Plus₹7.99 लाख₹9.69 लाख₹1.70 लाख
Vxi AMT₹7.05 लाख₹8.24 लाख₹1.19 लाख
Zxi AMT₹7.65 लाख₹9.34 लाख₹1.69 लाख
Zxi Plus AMT₹8.3 लाख₹10.14 लाख₹1.84 लाख

मारुति डिजायर की सिविल एक्स-शोरूम और CSD कीमतों के अंतर की बात करें तो Lxi वैरिएंट की कीमत में 99 हजार रुपए का अंतर है। जबकि, वैरिएंट के हिसाब से इसकी कीमतों में 1.84 लाख रुपए का अंतर है। ये अंतर टैक्स का है।

ये भी पढ़ें:अपनी गाड़ी में लगा लो ये वाले टायर, फ्यूल बचेगा और माइलेज बढ़ भी जाएगा

न्यू जेन मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

अपडेट की गई डिजायर अपने अग्रेसिव फ्रंट बंपर, हॉरिजॉन्टल DRLs के साथ स्टाइलिश LED हेडलाइट्स, कई हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ एक चौड़ी ग्रिल और फिर से डिजाइन किए गए फॉग लैंप हाउसिंग के साथ सबसे अलग है। हालांकि, इसका सिल्हूट पिछले मॉडल जैसा ही है। इस सेडान की शोल्डर लाइन अब ज्यादा उभरी हुई है। अन्य फीचर्स में शार्क फिन एंटीना, बूट लिड स्पॉइलर और क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी Y-आकार की LED टेललाइट्स शामिल हैं।

डिजायर के इंटीरियर में बेज और ब्लैक थीम और डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड एक्सेंट हैं। यह एनालॉग ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के लिए वायरलेस कम्पैटिबिलिटी के साथ 9-इंच टचस्क्रीन, रियर वेंट्स के साथ एयर कंडीशनिंग और सिंगल-पैन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:8 लाख की नई अमेज खरीदने के लिए लिया 7 लाख का लोन, तो कितनी बनेगी मंथली EMI?

नई डिजायर में स्विफ्ट से लिया गया 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह यूनिट 80bhp का मैक्सिमम पावर और 112Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसे LXi, VXi, ZXi और ZXi Plus वैरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।

मारुति सुजुकी की रिवाइज्ड कॉम्पैक्ट सेडान में रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड) और 360-डिग्री कैमरा (सेगमेंट में पहली बार) समेत कई सेफीट फीचर्स दिए हैं। अपडेटेड डिजायर की एक्स-शोरूम कीमत करीब 6.70 लाख रुपए हो सकती है। अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और होंडा अमेज से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें