Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Dzire Best Sedan in March 2024

₹6.57 लाख की इस कार को पिछले महीने 15894 लोगों ने खरीदा डाला; ताकते रह गए वैगनआर, बेलेनो, स्विफ्ट जैसे मॉडल

  • मारुति डिजायर एक बार फिर देश की नंबर-1 सेडान बनकर सामने आई है। डिजायर की डिमांड खत्म होने का नाम नहीं ले रही। बल्कि सालाना इसकी सेल्स का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ रहा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 April 2024 08:21 AM
share Share

मारुति डिजायर एक बार फिर देश की नंबर-1 सेडान बनकर सामने आई है। डिजायर की डिमांड खत्म होने का नाम नहीं ले रही। बल्कि सालाना इसकी सेल्स का ग्राफ तेजी से ऊपर बढ़ रहा है। पिछले महीने यानी मार्च 2024 में डिजायर की 15,894 यूनिट बिकीं। एक साल पहले यानी मार्च 2023 में इसकी 13,394 यूनिट बिकी थीं। यानी ईयरली बेसिस पर इसकी 2,500 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 19% की ईयरली ग्रोथ मिली। टॉप-10 में रहने वाली ये एकमात्र सेडान भी है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.57 लाख रुपए है।

डिजायर के सामने दूसरी सेडान जैसे मारुति सियाज, होंडा अमेज, होंडा सिटी, हुंडई ऑरा, हुंडई वरना, टाटा टिगोर के साथ दूसरे मॉडल भी काफी पीछे रहे। मार्च में टॉप-10 कारों की लिस्ट में इसने मारुति स्विफ्ट, मारुति बलेनो, महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुति अर्टिगा, मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन को भी पीछे छोड़ दिया।

6 महीने में मारुति डिजायर सेल्स
महीनायूनिट
अक्टूबर 202314,699
नवंबर 202315,965
दिसंबर 202314,012
जनवरी 202416,773
फरवरी 202415,837
मार्च 202415,894

मारुति डिजायर की पिछले 6 महीने की सेल्स की बात करें तो 2024 के पहले तीन महीने डिजायर को तगड़ी डिमांड मिली है।अक्टूबर 2023 में इसकी 14,699 यूनिट, नवंबर 2023 में 15,965 यूनिट, दिसंबर 2023 में 14,012 यूनिट, जनवरी 2024 में 16,773 यूनिट, फरवरी 2024 में 15,837 यूनिट और मार्च 2024 में 15,894 यूनिट बिकीं। इन 6 महीने के दौरान इसकी 93,180 यूनिट बिकीं। वहीं, हर महीने इसे औसतन 15,530 ग्राहकों ने खरीदा।

ये भी पढ़े:हैचबैक का मतलब ये मॉडल... इसके सामने स्विफ्ट और बलेनो भी भरती हैं पानी!

मारुति डिजायर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिजायर सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान है। जिसके CNG मॉडल की डिमांड हाई है। इसका माइलेज 31.12 किमी/किलोग्राम है। इसमें 1.2 लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टार्क जनरेट करता है। डिजायर में 7-इंच स्मार्टप्ले टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। एंड्राइड ऑटो, एपल कारप्ले और मिररलिंक को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़े:लोगों के सर चढ़कर बोल रहा इस SUV का जादू, ग्राहकों ने खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-

इस कार में लेदर वाला स्टीयरिंग व्हील, रियर एसी वेंट्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और 10 स्पोक 15-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए है। सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग्स, EBD के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक असिस्ट, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए है। डिजायर के टॉप वैरिएंट में रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें