Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Closes FY2024-25 with 2.23 Million Sales, check March 2025 sales report

इसके आगे सब फेल! देश में धकाधक 22.34 लाख कारें सेल, इस कंपनी ने फिर सबको चौंकाया

मारुति सुजुकी ने फाइनेंशियल इयर 2024-25 (FY25) में 22,34,266 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की है। यह पिछले फाइनेंशियल इयर के 21,35,323 यूनिट्स की तुलना में 4.63% की बढ़त है। आइए इसकी सेल्स रिपोर्ट जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
इसके आगे सब फेल! देश में धकाधक 22.34 लाख कारें सेल, इस कंपनी ने फिर सबको चौंकाया

भारत की अग्रणी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने फाइनेंशियल इयर 2024-25 (FY25) में 22,34,266 यूनिट्स की कुल बिक्री दर्ज की। यह पिछले फाइनेंशियल इयर के 21,35,323 यूनिट्स की तुलना में 4.63% की बढ़त है। हालांकि, घरेलू बाजार में बिक्री में मामूली 0.05% की वृद्धि हुई, जहां कंपनी ने 17,60,767 यूनिट्स बेचीं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति ने कर दिया कंफर्म, भारत में बंद हो गई ये धांसू कार; कीमत ₹10 लाख से कम

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

UV सेगमेंट में 12% की दमदार ग्रोथ

मारुति सुजुकी के पैसेंजर कार सेगमेंट (जैसे- Alto K10, Swift, Dzire, Ciaz आदि) में 7.7% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे इसकी बिक्री घटकर 9,04,909 यूनिट्स रह गई। लेकिन, यूटिलिटी व्हीकल (UV) सेगमेंट ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस कैटेगरी में ग्रैंड विटारा (Grand Vitara), ब्रेजा (Brezza), फ्रोंक्स (Fronx) जैसी गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड रही, जिससे UV सेगमेंट की बिक्री 12.12% बढ़कर 7,20,186 यूनिट्स तक पहुंच गई।

3.3 लाख से ज्यादा कारों का निर्यात, 17.49% की वृद्धि

मारुति सुजुकी ने FY25 में कुल 3,32,585 यूनिट्स एक्सपोर्ट कीं, जो पिछले साल की 2,83,067 यूनिट्स के मुकाबले 17.49% ज्यादा है। कंपनी के एमडी और सीईओ हिसाशी ताकेउची ने बताया कि मारुति सुजुकी ने भारत के कुल वाहन निर्यात का 43% योगदान दिया, जिससे यह देश की सबसे बड़ी यात्री वाहन निर्यातक कंपनी बन गई।

मारुति सुजुकी के लिए टॉप 5 एक्सपोर्ट मार्केट

मारुति सुजुकी के लिए टॉप 5 एक्सपोर्ट मार्केट की बात करें तो इसमें दक्षिण अफ्रीका, सऊदी अरब, चिली, जापान और मैक्सिको रहे। इसके अलावा FY25 में फ्रोंक्स (Fronx) और जिम्नी (Jimny) 5-डोर कारों का जापान में एक्सपोर्ट भी शुरू किया गया।

मार्च 2025 की बिक्री रिपोर्ट

मार्च 2025 में कुल 1,92,984 यूनिट्स की बिक्री हुई, जो मार्च 2024 के 1,87,196 यूनिट्स की तुलना में 3.09% ज्यादा है। कॉम्पैक्ट कार सेगमेंट की घरेलू बिक्री 3.67% घटकर 79,237 यूनिट्स रह गई। UV सेगमेंट में 4.55% की ग्रोथ देखी गई, जिससे 61,097 यूनिट्स बिकीं। मार्च 2025 में कुल घरेलू बिक्री 1,50,743 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के मुकाबले 1.5% कम रही।

निर्यात में 27.3% की भारी वृद्धि हुई। मार्च 2025 में 32,968 यूनिट्स एक्सपोर्ट हुईं, जबकि मार्च 2024 में यह संख्या 25,892 यूनिट्स थी।

ये भी पढ़ें:लूट ली महफिल! भारतीय ग्राहक इस कंपनी की कारों पर टूटे, हर डिपार्टमेंट में ग्रोथ

मारुति सुजुकी ने फाइनेंशियल इयर 2024-25 में UV सेगमेंट की दमदार ग्रोथ और निर्यात में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि के साथ अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी। हालांकि, पैसेंजर कार सेगमेंट में गिरावट दिखी, लेकिन कंपनी ने SUV और एक्सपोर्ट मार्केट में बढ़त बनाकर इस कमी को पूरा कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें