Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki ciaz is preparing to stop selling in india

भारत से बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी में ये मारुति कार, लगातार घट रही बिक्री; जानिए क्या है वजह

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर मिड-साइज सेडान सियाज की बिक्री को भारत में बंद करने की तैयारी कर रही है। यह डिसीजन सियाज की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए लिया जा रहा है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
भारत से बोरिया-बिस्तर समेटने की तैयारी में ये मारुति कार, लगातार घट रही बिक्री; जानिए क्या है वजह

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर मिड-साइज सेडान सियाज की बिक्री को भारत में बंद करने की तैयारी कर रही है। यह डिसीजन मारुति सियाज (Maruti Ciaz) की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट को देखते हुए लिया जा रहा है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, मारुति सियाज को अप्रैल, 2025 तक बंद कर दिया जाएगा। जबकि इसका प्रोडक्शन मार्च, 2025 तक बंद होने की उम्मीद है। हालांकि, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर इस बारे में कोई भी स्टेटमेंट नहीं दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।

लगातार घट रही सियाज की बिक्री

भारतीय मार्केट में मारुति सियाज को साल 2014 जो हमें लॉन्च किया गया था। मारुति सियाज की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही है। अगर मासिक आधार पर बात करें तो अक्टूबर, 2024 में मारुति सियाज को कुल 659 नए ग्राहक मिले। जबकि नवंबर, 2024 में मारुति सियाज को कुल 597 लोगों ने खरीदा। इसके अलावा, दिसंबर, 2024 में मारुति सियाज सिर्फ 464 यूनिट बिकी। दूसरी ओर साल 2025 की शुरुआत यानी जनवरी में भी मारुति सुजुकी सियाज को महज 768 ग्राहक मिले।

इस वजह से घटी सियाज की पापुलैरिटी

सियाज की बिक्री को साल 2020 में बड़ा झटका लगा जब कंपनी ने इसके डीजल वैरिएंट को हटा दिया। इसके बाद सियाज में केवल 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन ही मौजूद रहा। जबकि उस समय डीजल वैरिएंट मारुति सुजुकी सियाज की बिक्री का 30 पर्सेंट हिस्सा था।

ये भी पढ़ें:25 km माइलेज वाली इस मारुति SUV को हर महीने मिल रहे एवरेज 15000 खरीददार

लगातार अपडेट नहीं हुई कार

दूसरी ओर कंपनी ने साल 2018 में आखरी बार इसे बड़ा अपडेट दिया। इसके बाद मारुति सियाज को कोई भी मिड-लाइफ अपडेट नहीं मिला। जबकि इस सेगमेंट की दूसरी सेडान कारों में ADAS टेक्नोलॉजी, सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्बो पैट्रोल इंजन पेश किया गया।

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी सियाज में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कार का इंजन 105bhp की अधिकतम पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। मारुति सुजुकी सियाज अपने पैट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर ग्राहकों को 20.65 किलोमीटर प्रति लीटर जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 20.04 किमी प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है।

इतनी है सियाज की कीमत

मारुति सियाज के इंटीरियर में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए डुअल-फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। भारत में मारुति सुजुकी सियाज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.41 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 12.29 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें