मारुति की इस 5-सीटर पर मिल रहा बंपर छूट, अभी खरीदने पर ₹60000 तक बचेंगे; जानिए कीमत
मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान सियाज पर जनवरी, 2024 में बंपर छूट मिल रही है। भारतीय मार्केट में सियाज का मुकाबला होंडा सिटी और हुंडई वरना जैसी कारों से होता है।
भारतीय मार्केट में होंडा सिटी और हुंडई वरना से मुकाबला करने वाली मारुति सुजुकी की पॉपुलर सेडान सियाज पर जनवरी, 2024 में बंपर छूट मिल रही है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान MY24 के सिग्मा और डेल्टा ट्रिम्स पर 60,000 रुपये और अल्फा और जेटा पर 55,000 रुपये की छूट मिल रही है। हालांकि, MY25 सियाज पर कोई डिस्काउंट नहीं है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।
दमदार इंजन से लैस है कार
अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सियाज में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आती है। कार का इंजन 105bhp की अधिकतम पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन में ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Ciaz
₹ 9.4 - 12.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz A-Class Limousine
₹ 45.8 - 46 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz AMG A 45 S
₹ 92.5 Lakhs Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Aprilia RS 660
₹ 17.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इतनी है सियाज की कीमत
दूसरी ओर मारुति सुजुकी सियाज के इंटीरियर में एप्पल कारप्ले एंड एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में मारुति सियाज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.40 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 12.29 लाख रुपये तक जाती है।
डिस्क्लेमर: कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट को हम अलग-अलग प्लेटफॉर्म और सोर्स की मदद से बता रहे हैं। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।