Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Ciaz get Discount Offers up to Rs 48000 in August 2024

बिक्री बढ़ाने को मारुति ने इस कार पर दी बंपर छूट, किसी जमाने में थी नंबर-1; पिछले महीने बड़ी मुश्किल से 603 ग्राहक मिले

बिक्री बढ़ाने को मारुति अपनी सियाज कार पर बंपर छूट दे रही है। ये कार किसी जमाने में कंपनी की नंबर-1 कार हुआ करती थी। पिछले महीने बड़ी मुश्किल से इसे 603 ग्राहक मिले हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तान Tue, 6 Aug 2024 05:28 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी की सेडान कारों में सियाज का नाम काफी जाना-माना है। एक समय ये कार सेडान सेगमेंट में राज करती थी। हालांकि, पिछले कुछ सालों में इस सेगमेंट में काफी बदलाव आया है और सियाज की बिक्री में भी थोड़ी कमी आई है। लेकिन, मारुति सुजुकी ने हार नहीं मानी। कंपनी ने इसकी बिक्री जारी रखी है। अगस्त में इस कार की बिक्री बढ़ाने के लिए मारुति सुजुकी सियाज पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। जो ग्राहक इसे खरीदना चाहते हैं, वे अभी इस कार को घर लाकर अपनी काफी बचत कर सकते हैं। आइए इस पर चल रहे डिस्काउंट ऑफर की डिटेल जानते हैं।

ये भी पढ़ें:अभी लेने पर महाबचत! 22kmpl का माइलेज देने वाली मारुति डिजायर पर मिल रही बंपर छूट
अगस्त 2024 में मारुति सियाज पर डिस्काउंट ऑफर
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंटनोट
मारुति सियाज (सिग्मा / डेल्टा)
कैश डिस्काउंटRs. 15,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 25,000एक्सचेंज और स्क्रैपेज में कोई एक
स्क्रैपेजRs. 30,000
अधिकतम कॉर्पोरेट डिस्काउंट (ISL offer)Rs. 3,000-
टोटलRs. 48,000अधिकतम डिस्काउंट
मारुति नेक्सा सियाज (जेटा/अल्फा)
कैश डिस्काउंटRs. 15,000-
एक्सचेंज बोनसRs. 25,000एक्सचेंज और स्क्रैपेज में कोई एक
स्क्रैपेजRs. 30,000
टोटलRs. 45,000अधिकतम डिस्काउंट

ऊपर चार्ट में देखा जा सकता है कि कंपनी सियाज के सिग्मा और डेल्टा वैरिएंट पर अधिकतम 48,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दे रही है। वहीं, सियाज के जेटा और अल्फा वैरिएंट पर कंपनी 45,000 रुपये की छूट दे रही है। आइए अब एक नजर इसकी बिक्री रिपोर्ट पर डालते हैं।

महीनाबिक्री संख्या
फरवरी 2024481
मार्च 2024590
अप्रैल 2024867
मई 2024730
जून 2024572
जुलाई 2024603

ऊपर चार्ट में मारुति सुजुकी सियाज की पिछले 6 महीने की बिक्री रिपोर्ट दी गई है। इससे पता चलता है कि मारुति सियाज की बिक्री पिछले 6 महीने में सबसे ज्यादा अप्रै 2024 में हुई थी, जब कंपनी ने इसकी 867 यूनिट सेल की थी। वहीं, सबसे कम बिक्री फरवरी 2024 में हुई थी, जब इसकी सिर्फ 481 यूनिट बिकी थी।

इतनी कम बिक्री हासिल करने वाली मारुति की ये सेडान कार किसी जमाने में नंबर-1 रहा करती थी, लेकिन आज मार्केट में हुंडई वरना और स्कोडा स्लाविया जैसी सेडान कारों का जलवा है। फिलहाल, ये कार भी किसी से कम नहीं है। अगर आप इसे लेना चाहते हैं, तो ऊपर बताए गए डिस्काउंट ऑफर के मुताबिक ये कार अभी लगभग 50 हजार सस्ते में मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:मारुति की सबसे सस्ती कार पर आया 50000 रुपये की छूट, कीमत सिर्फ ₹3.99 लाख

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें