Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki brezza tata nexon mahindra xuv 3xo are great options for compact suv

खरीदनी है नई कॉम्पैक्ट SUV तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, सबकी कीमत ₹10 लाख से कम; जानिए डिटेल्स

मारुति सुजुकी ब्रेजा भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। बता दें कि मारुति ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 3 Nov 2024 12:00 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार एसयूवी (SUV) सेगमेंट की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की रही। अगर आप भी निकट भविष्य में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। बता दें कि इस सेगमेंट में भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा और किआ सोनेट जैसी एसयूवी सबसे ज्यादा पॉपुलर है। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में मौजूद 5 ऐसे ही शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Tata Nexon

टाटा नेक्सन भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे पॉपुलर एसयूवी में से एक है। कंपनी ने इसे साल 2017 में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। बता दें कि टाटा नेक्सन पहली भारतीय कार है जिसे ग्लोबल एनसीएपी ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी थी। इसके अलावा, टाटा नेक्सन कंपनी की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.50 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा, नेक्सन से मुकाबला करने आ रही स्कोडा की नई SUV, अगले हफ्ते करेगी डेब्यू

Maruti Suzuki Brezza

मारुति सुजुकी ब्रेजा भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 102bhp की अधिकतम पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि ग्राहकों को कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है।

Mahindra XUV 3XO

निकट भविष्य में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महिंद्रा XUV 3X0 एक शानदार ऑप्शन है। बता दें कि कंपनी ने इसे कुछ महीने पहले ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है जिसे अब ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। फीचर्स के तौर पर कार में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मौजूद है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और 360-डिग्री सराउंड विजन कैमरा भी दिया गया। बता दें कि भारतीय मार्केट में महिंद्रा XUV 3X0 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.49 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें