खरीदनी है नई कॉम्पैक्ट SUV तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, कीमत ₹7.79 लाख से शुरू; जानिए डिटेल्स
मारुति सुजुकी ब्रेजा लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की टॉप-सेलिंग कारों में से एक रही है। भारतीय मार्केट में ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर 14.14 लाख रुपये तक जाती है।
भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्रा XUV 3X0 और टाटा नेक्सन जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अगर बीते महीने हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी ब्रेजा ने इसमें टॉप पोजीशन हासिल किया। अगर आप भी निकट भविष्य में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 शानदार कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में विस्तार से।
Maruti Suzuki Brezza
मारुति सुजुकी ब्रेजा लगातार कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की टॉप-सेलिंग कारों में से एक रही है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ब्रेजा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो ग्राहकों को कार में पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, फीचर्स के तौर पर कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, 9-इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेफ्टी के लिए 360-डिग्री कैमरा भी दिए गए हैं।
Mahindra XUV 3XO
दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने XUV 3X0 को XUV 300 के अपडेटेड वर्जन के तौर पर मार्केट में लॉन्च किया था। लॉन्च होने के बाद महिंद्रा XUV 3X0 को ग्राहकों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। फीचर्स के तौर पर एसयूवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है। भारतीय मार्केट में महिंद्रा XUV 3X0 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.49 लाख रुपये तक जाती है।
Tata Nexon
टाटा नेक्सन देश की सबसे ज्यादा पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.80 रुपये तक जाती है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो टाटा नेक्सन में ग्राहकों को सीएनजी, पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक इंजन का भी ऑप्शन मिलता है। अगर सेफ्टी के लिहाज से देखें तो टाटा नेक्सन को ग्लोबल एनसीएपी ने क्रैश टेस्ट में पूरे 5-स्टार रेटिंग दी है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Rolls-Royce Wraith
₹ 5 Cr Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।