खरीदनी है सस्ती कार तो ये रहे 3 बेस्ट ऑप्शन, सबकी कीमत ₹5 लाख से कम; 33 km से ज्यादा मिलेगा माइलेज
भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 5.96 लाख रुपये तक जाती है।
निकट भविष्य में सस्ती कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय मार्केट में अब गिनती की ऐसी कारें मौजूद हैं जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है। इसका सबसे बड़ा कारण लगातार बढ़ती महंगाई और मॉडर्न फीचर्स के लिए ग्राहकों का ज्यादा कीमत वाली करो को पसंद करना भी माना जाता है। इसके बावजूद भी हम आपके लिए 5 ऐसी कारों का ऑप्शन लाए हैं जिसकी कीमत 5 लाख रुपये से कम है।
Maruti Suzuki Alto K10
मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 सस्ती कार खरीदने के लिए एक शानदार ऑप्शन है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 5.96 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर कार में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल में लाया जाता है। इसके अलावा, कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है जो अधिकतम 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज देने का दावा करती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Alto K10
₹ 3.99 - 5.96 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Audi RS Q8
₹ 2.07 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Marut S-Presso
अफॉर्डेबल कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी एस-प्रेसो भी एक शानदार ऑप्शन है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.26 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 6.12 लाख रुपये तक जाती है। पावरट्रेन के तौर पर मारुति एस-प्रेसो में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन के अलावा सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। बता दें कि कर सीएनजी पावरट्रेन पर 32.7 किमी प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है।
Renault Kwid
अगर आपका बजट 5 लाख रुपये से कम है तो आपके लिए रेनॉल्ट क्विड एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में रेनॉल्ट क्विड की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.69 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 6.54 लाख रुपये तक जाती है। रेनॉल्ट क्विड में भी पावरट्रेन के तौर पर 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।