Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki alto k10 and these 5 automatic cars cost less than rs 7 lakh

इन 5 कारों में बार-बार गियर बदलने की झंझट से मिलता है छुटकारा, सबकी कीमत ₹7 लाख से कम; जानिए डिटेल्स

मौजूदा समय में बढ़ते ट्रैफिक और फ्यूल एफिशिएंसी को देखते हुए ग्राहकों का झुकाव ऑटोमेटिक पावरट्रेन वाली कारों की ओर बढ़ रहा है। इन कारों में ग्राहकों को बार-बार गियर बदलने की टेंशन नहीं होती।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 14 July 2024 10:49 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार ऑटोमेटिक कारों के डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। मौजूदा समय में बढ़ते ट्रैफिक और फ्यूल एफिशिएंसी को देखते हुए ग्राहकों का झुकाव ऑटोमेटिक पावरट्रेन वाली कारों की ओर बढ़ रहा है। इन कारों में ग्राहकों को बार-बार गियर बदलने की टेंशन नहीं होती। अगर आप भी नई ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपका बजट 7 लाख रुपये से कम है तो यह खबर आपके काम की है। आइए जानते हैं ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से चलने वाली 5 सबसे सस्ती कारों के बारे में विस्तार से।

Renault Kwid

रेनॉल्ट क्विड कंपनी के साथ-साथ देश की भी सबसे सस्ती कारों में से एक है। अगर आप भी निकट भविष्य में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए रेनॉल्ट क्विड एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। भारतीय मार्केट में रेनॉल्ट क्विड ऑटोमेटिक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.44 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Alto K10

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 बीते कुछ समय से लगातार कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाले कारों में से एक रही है। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आती है। बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.51 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki S-Presso

मारुति सुजुकी ए-प्रेसो भारतीय ग्राहकों के बीच पसंदीदा कारों में से एक है। अगर आप भी अफॉर्डेबल कीमत वाली ऑटोमेटिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए मारुति सुजुकी एस-प्रेसो एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी एस-प्रेसो ऑटोमेटिक की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 5.66 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Celerio

अगर आप निकट भविष्य में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स वाली नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मारुति सुजुकी सिलेरियो आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी सिलेरियो के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.28 लाख रुपये है।

Maruti Suzuki Wagnor

मारुति सुजुकी वैगनआर कुछ सालों से लगातार कंपनी की बेस्ट सेलिंग कर रही है। अगर आप ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से चलने वाली नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए मारुति सुजुकी वैगनआर भी एक शानदार विकल्प हो सकता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.44 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें