Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti suzuki alto exports increased by almost 1000 percent in september 2024

देश की सबसे सस्ती कार पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 1000% बढ़ गया एक्सपोर्ट; कीमत सिर्फ ₹3.99 लाख

मारुति सुजुकी ऑल्टो में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और पावर एडजेस्टेबल ओआरवीएम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 04:43 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) हमेशा से एक पॉपुलर कार रही है। बता दें कि कीमत के लिहाज से मारुति सुजुकी ऑल्टो भारत की सबसे सस्ती कार भी है। अगर बीते महीने यानी सितंबर, 2024 की डॉमेस्टिक मार्केट में बिक्री की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो कुल 8,655 यूनिट कार बेचकर दसवें नंबर पर रही। इसके अलावा, मारुति सुजुकी ऑल्टो ने बीते महीने एक्सपोर्ट में भी कमाल कर दिया। बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो ने बीते महीने 927.91 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 442 यूनिट कार का एक्सपोर्ट किया। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में यह आंकड़ा सिर्फ 43 यूनिट का था। आइए जानते हैं मारुति सुजुकी ऑल्टो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:इस दीवाली अर्टिगा खरीदने लिया 10 लाख का लोन, तो 3 से 7 साल तक कितनी बनेगी EMI?

कुछ ऐसा है ऑल्टो का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 67bhp की अधिकतम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं, ग्राहकों को कार में CNG का ऑप्शन भी मिलता है जो 57bhp की अधिकतम पावर और 82Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम। बता दें कि कार मैनुअल वेरिएंट पर 24.39, ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 24.90 जबकि सीएनजी पर 33.85 kmpl से ज्यादा माइलेज देने का दावा करती है। ग्राहकों के लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 अभी 4 वेरिएंट में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:इस महिंद्रा SUV को खरीदने करना होगा इंतजार, 2 महीने तक पहुंच गया वेटिंग पीरियड

इतनी है कार की कीमत

दूसरी ओर अगर कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और पावर एडजेस्टेबल ओआरवीएम दिया गया है। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में डुअल एयरबैग, एबीएस टेक्नोलॉजी के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी मौजूद है। बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 का मुकाबला मार्केट में रेनॉल्ट क्विड और खुद की मारुति एस-प्रेसो से भी होता है। मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय मार्केट में 3.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 5.96 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें