महंगी हुई 32km से ज्यादा का माइलेज देने वाली ये मिनी SUV, अब घर लाने को ₹4.26 लाख लगेंगे; इतने हजार तक बढ़ी कीमत
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी बजट कार S-प्रेसो को महंगा कर दिया है। कंपनी ने S-प्रेसो कार की कीमत में 5,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने फरवरी 2024 में अपने कई मॉडल की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब इस बढ़ोतरी का असर मारुति S-प्रेसो (Maruti S-Presso) पर भी पड़ा है। अगर आप इस कार को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी हो सकती है। आइए जरा विस्तार से मारुति S-प्रेसो (Maruti S-Presso) की नई कीमतें जानते हैं। साथ ही यह भी जानते हैं कि इसके कौन-कौन से वैरिएंट महंगे हुए हैं और क्या यह कार अब भी वैल्यू फॉर मनी है?
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki S-Presso
₹ 4.26 - 6.12 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Alto K10
₹ 3.99 - 5.96 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Celerio
₹ 5.37 - 7.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruti Suzuki Wagon R
₹ 5.54 - 7.33 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Renault Kwid
₹ 4.7 - 6.45 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
किन वैरिएंट्स की कीमत बढ़ी?
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने S-प्रेसो (S-Presso) के कुछ चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतों में 5,000 तक की बढ़ोतरी की है। हालांकि, यह बढ़ोतरी सभी वैरिएंट्स पर लागू नहीं की गई है। VXi (O) AMT और VXi (O)+ AMT वैरिएंट्स की कीमतों में 5,000 की बढ़ोतरी हुई है। अन्य सभी वैरिएंट्स की कीमतें जैसी की तैसी बनी हुई हैं।
मारुति S-प्रेसो की मौजूदा कीमतें (एक्स-शोरूम)
- बेस वैरिएंट – 4.26 लाख रुपये से शुरू
- टॉप वैरिएंट – 6.11 लाख रुपये तक
मारुति S-प्रेसो के इंजन और फीचर्स
मारुति S-प्रेसो को कंपनी की मिनी SUV कहा जाता है, क्योंकि इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और बॉक्सी डिजाइन मिलता है। यह कार कॉम्पैक्ट है, लेकिन शहरों में आसानी से चलाई जा सकती है। इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 66bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT (ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स ऑप्शन मिलता है।
7 कलर ऑप्शन
मारुति S-प्रेसो के कलर ऑप्शन की बात करें तो एस-प्रेसो (S-Presso) कुल 7 कलर ऑप्शंस में आती है, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंद का ऑप्शन चुनने में आसानी होती है।
कीमत बढ़ाने का कारण क्या है?
मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस कीमत बढ़ोतरी के पीछे बढ़ती उत्पादन लागत और इंफ्लेशन को वजह बताया है। कंपनी का कहना है कि रॉ-मटेरियल, लेबर और अन्य फैक्टर्स की कीमतें बढ़ने से उन्हें अपनी कारों के दाम बढ़ाने पड़े हैं।
क्या मारुति S-प्रेसो अब भी वैल्यू फॉर मनी है?
मारुति S-प्रेसो (Maruti S-Presso) एक बजट-फ्रेंडली हैचबैक है, जो खासतौर पर शहरों के लिए डिजाइन की गई है। इसका बड़ा ग्राउंड क्लीयरेंस, कॉम्पैक्ट साइज और CNG ऑप्शन इसे और भी किफायती बनाते हैं। 5,000 की कीमत बढ़ोतरी ज्यादा नहीं कही जा सकती, लेकिन अगर आपका बजट टाइट है, तो यह जरूर मायने रखता है। अगर आप एक अच्छा माइलेज, किफायती मेंटेनेंस और मारुति की भरोसेमंद सर्विस चाहते हैं, तो S-Presso अब भी एक स्मार्ट चॉइस हो सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।