Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti mid size car Sales down in july 2024

एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई ये कार, बस 603 ग्राहकों को ही लुभा पाई; 7 महीने में सिर्फ 4206 यूनिट बिकीं

  • मारुति सुजुकी इंडिया के लिए पिछला महीना यानी जुलाई 2024 सेल्स के लिहाज से अच्छा नहीं रहा। कंपनी को ईयरली बेसिस पर 10% की डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। कंपनी को लगभग सभी सेगमेंट में गिरावट का सामना करना पड़ा।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

मारुति सुजुकी इंडिया के लिए पिछला महीना यानी जुलाई 2024 सेल्स के लिहाज से अच्छा नहीं रहा। कंपनी को ईयरली बेसिस पर 10% की डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। कंपनी को लगभग सभी सेगमेंट में गिरावट का सामना करना पड़ा। हालांकि, मिड-साइज सेगमेंट में कंपनी का हाल सबसे बुरा रहा। दरअसल, इस सेगमेंट में कंपनी के पास लग्जरी सेडान सियाज है। पिछले महीने इसी 603 यूनिट बिकीं। जबकि, जुलाई 2023 में ये आंकड़ा 1348 यूनिट का था। यानी साल-दर-साल के आधार पर सियाज की 603 यूनिट कम बिकीं। इसे 55% से भी ज्यादा की गिरावट मिली।

फाइनेंशियल ईयर 2024-25 (अप्रैल से जुलाई) के दौरान सियाज की 2772 यूनिट बिकीं हैं। जबकि, फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के दौरान ये आंकड़ा 5101 यूनिट का था। यानी सियाज की 2329 यूनिट कम बिकीं। इस साल सियाज की सेल्स की बात करें तो जनवरी में 363 यूनिट, फरवरी में 481 यूनिट, मार्च में 590 यूनिट, अप्रैल में 867 यूनिट, मई में 730 यूनिट, जून में 572 यूनिट और जुलाई में 603 यूनिट बिकीं। इस तरह साल के 7 महीने के दौरान इसकी 4,206 यूनिट बिकीं।

ये भी पढ़ें:ये है कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कार, फिर भी बुकिंग के 12 महीने बाद डिलीवरी

मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी ने फरवरी में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए 12.34 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

ये भी पढ़ें:कंपनी के लिए सिरदर्द बनी इस कार की बुकिंग! पहले 2 बार हो चुकी बंद, अब रीओपन हुई

मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा। कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें