बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही मारुति की 3 धांसू SUV; जानिए पूरी डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लगातार पॉपुलर हो रही है। अब कंपनी अगले साल यानी 2025 में ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में अपने कई मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी के अपकमिंग मॉडल में 7-सीटर भी शामिल है। आइए जानते हैं मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे मारुति के अपकमिंग 3 मॉडल के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
7-Seater Maruti Grand Vitara
भारतीय ग्राहकों के बीच मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लगातार पॉपुलर हो रही है। अब कंपनी अगले साल यानी 2025 में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है की अपकमिंग 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर का हाइब्रिड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंFerrari Purosangue SUV
₹ 10.5 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mercedes-Benz EQS SUV
₹ 1.41 Cr
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Rolls-Royce Wraith
₹ 5 Cr Onwards
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Micro SUV
मारुति सुजुकी मार्केट में एक नई माइक्रो एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपकमिंग मारुति सुजुकी माइक्रो एसयूवी का मार्केट में मुकाबला टाटा पंच और हुंडई एक्सटर जैसी एसयूवी से होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग मारुति माइक्रो एसयूवी में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Maruti Fronx Facelift
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भारतीय मार्केट में सबसे तेजी से बिकने वाली एसयूवी रही है अब कंपनी मारुति फ्रोंक्स की सफलता को देखते हुए इसके अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि मारुति सुजुकी फ्रोंक्स फेसलिफ्ट को कंपनी अगले साल यानी 2025 में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर अपडेटेड फ्रोंक्स में स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।