Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti invicto jimny and ciaz sales only 1169 unit in february 2024

नाम बड़े दर्शन छोटे! इन 3 कारों पर मारुति को नहीं मिल रहा इतराने का मौका, इन्हें 500 लोग भी नहीं खरीद रहे

  • मारुति के लिए पिछला महीना यानी फरवरी 2024 सेल्स के लिहाज से बेहद शानदार रहा। कंपनी को ईयरली बेसिस पर 8% से ज्यादा की ग्रोथ मिली है। हालांकि, लगभग 4% की मंथली सेल्स का नुकसान भी उठाना पड़ा है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 March 2024 11:51 AM
share Share

मारुति के लिए पिछला महीना यानी फरवरी 2024 सेल्स के लिहाज से बेहद शानदार रहा। कंपनी को ईयरली बेसिस पर 8% से ज्यादा की ग्रोथ मिली है। हालांकि, लगभग 4% की मंथली सेल्स का नुकसान भी उठाना पड़ा है। मारुति देश के अंदर 17 मॉडल की सेल्स कर रही है। इन सभी में 3 मॉडल ऐसे हैं जिनकी 500 से भी कम यूनिट बिकीं। इसमें मारुति सियाज, इनविक्टो और जिम्नी शामिल है। कंपनी ने पिछले महीने इन तीनों की मिलाकर सिर्फ 1169 यूनिट बेचीं। ये तीनों कंपनी की महंगी और लग्जरी कारों में आती हैं, लेकिन इनकी सेल्स के आंकड़े कंपनी के लिए चिंताजनक बनते जा रहे हैं।

Maruti sales february 2024

पिछले महीने इन तीनों कारों की सेल्स की बात करें तो सियाज की सिर्फ 481 यूनिट बिकीं। कई मीहने से इसकी सेल्स डाउन है। जनवरी में भी इसकी सिर्फ 363 यूनिट बिकी थीं। दूसरी तरफ, टोयाटो इनोवा के प्लेटफॉर्म पर तैयार इनविक्टो को भी सिर्फ 366 ग्राहक मिले। जनवरी में इसकी 496 यूनिट बिकी थीं। वहीं, कंपनी की ऑफोरोड SUV जिम्नी की सेल्स का हाल सबसे बुरा रहा। पिछले महीने इसे सिर्फ 322 लोगों ने खरीदा। जबकि जनवरी में इसकी सिर्फ 163 यूनिट बिकी थीं।

मारुति सियाज के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी ने फरवरी में अपनी इस लग्जरी सेडान सियाज को नए सेफ्टी अपडेट दिए हैं। साथ ही कंपनी ने इसमें 3 नए डुअल टोन कलर जोड़े हैं। डुअल टोन में ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ऑप्यूलेंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ पर्ल मेटैलिक ग्रैंड्योर ग्रे और ब्लैक रूफ के साथ डिग्निटी ब्राउन कलर ऑप्शन मिलेंगे। नए वैरिएंट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपए है। वहीं, टॉप वैरिएंट के लिए 12.34 लाख रुपए खर्च करने होंगे।

सियाज के नए वैरिएंट के इंजन में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। इसमें वही पुराना 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 138Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि इसका मैनुअल वर्जन 20.65km/l और ऑटोमेटिक वर्जन 20.04 km/l तक का माइलेज देता है।

मारुति ने सियाज में 20 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया है। इसमें अब हिल-होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी प्रोग्राम (ESP) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया है। यानी ये सभी वैरिएंट्स में मिलेगा। कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। कंपनी का दावा है कि इस सेडान में पैसेंजर पहले से ज्यादा सेफ रहेंगे।

ये भी पढ़ें:इस कार को खरीदने की ऐसी मच रही लूट, वेटिंग 7 महीने से ज्यादा पहुंची

मारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

मारुति सुजुकी इनविक्टो में वन-टच पावर टेलगेट मिलेगा। यानी सिंगल टच से टेलगेट ओपन हो जाएगा। इसमें कंपनी का नेक्स्ट-जेन सुजुकी कनेक्ट के साथ छह एयरबैग की सेफ्टी मिलेगी। इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर इंजन मिलेगा। ऐसे में इस कार का माइलेज भी बेहद शानदार रहेगा। सेकेंड रो में पैनोरमिक सनरूफ और कैप्टन सीटें मिलेंगी। जिससे पैसेंजर के लिए कार में सफर पूरी तरह आरामदायक रहेगा।

मारुति इनविक्टो की लंबाई 4,755mm, चौड़ाई 1,850mm और ऊंचाई 1,795mm है। इसमें आठ तरह से एडजस्टेबल पावर वेंटिलेटेड सीट्स मिलती हैं। आगे की सीटें, सेकेंड रो में कैप्टन सीटें, साइड फोल्डेबल टेबल, थर्ड रो तक आसान पहुंच के लिए वन-टच वॉक-इन स्लाइड, मल्टी-जोन टेंपरेचर सेटिंग्स और पैनोरमिक स्लाइडिंग सनरूफ भी मिलता है। इनविक्टो को 7 और 8 सीटर ऑप्शन में उतारा गया है।

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा बिकने वाले इस ई-स्कूटर पर पहली बार 41000 रुपए का डिस्काउंट

जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

जिम्नी में 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया है, जो 105 hp का अधिकतम पावर आउटपुट और 134 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड MT या 4-स्पीड AT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसके जेटा वैरिएंट में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, वॉशर के साथ फ्रंट और रियर वाइपर, डे और नाइट IRVM, पिंच गार्ड के साथ ड्राइवर-साइड पावर विंडो ऑटो अप/डाउन, रिक्लाइनेबल फ्रंट सीटें, माउंटेड कंट्रोल के साथ मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, TFT कलर डिस्प्ले, फ्रंट और रियर सीट एडजस्टेबल हेडरेस्ट, फ्रंट और रियर वेल्डेड टो हुक जैसे फीचर्स दिए हैं।

इसमें स्टील व्हील, ड्रिप रेल और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच का स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। अल्फा ग्रेड एलॉय व्हील, बॉडी कलर के डोर हैंडल, वॉशर के साथ LED ऑटो हेडलैंप, फॉग लैंप, गहरे हरे रंग का ग्लास, पुश बटन इंजन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज कंट्रोल, लेदर स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कमिस सराउंड साउंड भी मिलता है।

सेफ्टी के लिए इसमें स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग, साइड और कर्टेन एयरबैग, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, EBD के साथ एंटी-लॉक ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा, साइड-इफेक्ट डोर बीम, इंजन इम्मोबिलाइजर और थ्री पॉइंट इमरजेंसी लॉकिंग रिट्रैक्टर सीटबेल्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें