Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Ignis CSD Price Vs Ex Showroom Price Comparison check all details here

देश के जवानों के लिए टैक्स फ्री हुई ये मारुति कार, अभी सिर्फ ₹4.92 लाख में मिल रही; कंपनी ने दी पूरे ₹93,000 की छूट

देश के जवानों के लिए मारुति की इग्निस कार टैक्स फ्री हो गई है। CSD के तहत ये कार अभी सिर्फ 4.92 लाख रुपये में मिल रही है। कंपनी अभी इस पर पूरे 93,000 रुपये की छूट दे रही है। आइए इसकी डिटेल जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 05:15 PM
share Share

मारुति नेक्सा इग्निस हैचबैक देश के जवानों के लिए सीएसडी (Canteen Stores Department) के माध्यम से उपलब्ध हो गई है। कैंटीन से कार लेने वाले ग्राहकों को जीएसटी में काफी छूट मिलती है। यही वजह है कि कैंटीन से कार खरीदने वाले ग्राहक अभी इग्निस हैचबैक को काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। मारुति ने हाल ही में इग्निस की सीएसडी कीमतों को अपडेट किया है। इसीलिए आज हम यहां मारुति नेक्सा इग्निस कैंटीन की कीमतों की तुलना एक्स-शोरूम कीमतों से करने जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि हमारे देश के सैनिक सीएसडी चैनल के माध्यम से इग्निस खरीदकर कितनी बचत कर सकते हैं?

ये भी पढ़ें:मारुति वैगनआर को पीछे छोड़ नंबर-बनी ₹6 लाख की ये SUV, जनवरी-जुलाई की लीडर बनी

यहां नीचे मारुति नेक्सा इग्निस की सटीक वैरिएंट-वाइज सीएसडी प्राइस लिस्ट दी गई है।

अगस्त 2024 में मारुति इग्निस की CSD प्राइस लिस्ट
वैरिएंटपावरट्रेनCSD प्राइस
सिग्मा1.2L पेट्रोल-मैनुअलRs. 4,88,253
डेल्टा1.2L पेट्रोल-मैनुअलRs. 5,32,565
जेटा1.2L पेट्रोल-मैनुअलRs. 5,82,844
अल्फा1.2L पेट्रोल-मैनुअलRs. 6,40,734
डेल्टा1.2L पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 5,71,138
जेटा1.2L पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 6,21,994
अल्फा1.2L पेट्रोल-ऑटोमैटिकRs. 6,80,383

ऑल्टो K10 की CSD और एक्स-शोरूम कीमत की तुलना

मानक एक्स-शोरूम कीमत की तुलना में ऑल्टो K10 की CSD कीमतें लगभग 68,000 रुपये से 93,000 रुपये तक कम हैं।

मारुति इग्निस की CSD और एक्स-शोरूम प्राइस की तुलना
वैरिएंट एक्स-शोरूम प्राइसअंतरCSD प्राइस
1.2L पेट्रोल-मैनुअल
सिग्माRs. 5,84,000Rs. 91,844Rs. 4,92,156
डेल्टाRs. 6,38,000Rs. 1,01,982Rs. 5,36,018
जेटाRs. 6,96,000Rs. 1,08,785Rs. 5,87,215
अल्फाRs. 7,61,000Rs. 1,17,212Rs. 6,43,788
1.2L पेट्रोल-ऑटोमैटिक
डेल्टाRs. 6,88,000Rs. 1,08,254Rs. 5,79,746
जेटाRs. 7,46,000Rs. 1,13,342Rs. 6,32,658
अल्फाRs. 8,11,000Rs. 1,21,078Rs. 6,89,922
ये भी पढ़ें:ये है देश की सबसे सस्ती कार, जो अब हो गई टैक्स फ्री! 93000 रुपए से ज्यादा बचेंगे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें