Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti honda skoda is going to launch three new sedan car

खरीदनी है नई सेडान तो बजट रखिए तैयार, जल्द होने वाली है 3 नई कारों की एंट्री; जानिए इसके संभावित फीचर्स

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से सेडान कारों की डिमांड जबरदस्त रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई वरना और होंडा सिटी जैसी कारें जबरदस्त पॉपुलर हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानSun, 2 June 2024 10:22 AM
share Share

निकट भविष्य में नई सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से सेडान कारों की डिमांड जबरदस्त रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई वरना और होंडा सिटी जैसी कारें जबरदस्त पॉपुलर हैं। अब आने वाले दिनों में इस सेगमेंट में देश में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाले कंपनी मारुति सुजुकी से लेकर होंडा और स्कोडा जैसी कंपनियां 3 नई कार लॉन्च करने जा रही है। इसमें कई पॉपुलर कारों का फेसलिफ्ट वर्जन भी शामिल है। आइए जानते हैं अपकमिंग 3 नई कारों के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।

Maruti Dzire Facelift

देश में सबसे अधिक कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी अपनी टॉप सेलिंग सेडान डिजायर के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अपकमिंग मारुति डिजायर फेसलिफ्ट को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है। अपडेटेड अपकमिंग कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसके अलावा, कार में पावरट्रेन के तौर पर बिल्कुल नया 1.2-लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिए जाने की संभावना भी है।

ये भी पढ़े:कंपनी के सबसे सस्ते मॉडल पर आया बंपर डिस्काउंट, अभी खरीदने पर होगी ₹76000 की बचत

New-Gen Honda Amaze

बता दें कि होंडा अमेज मौजूदा समय में कंपनी की सबसे किफायती कार मानी जाती है। अब कंपनी आने वाले महीनों में अपडेटेड थर्ड जनरेशन होंडा अमेज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपडेटेड कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में बड़े बदलाव होने की संभावना है। अपडेटेड होंडा अमेज 1.2-लीटर i-VTEC इंजन से लैस हो सकती है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगी।

ये भी पढ़े:31 दिन में ताबड़तोड़ ₹4.98 लाख बाइक सेल, फिर से हासिल किया नंबर-1 का ताज

Skoda Slavia Facelift

स्कोडा स्लाविया कंपनी की सबसे पॉपुलर और मोस्ट सेलिंग कारों में से एक है। अब कंपनी आने वाले समय में स्कोडा स्लाविया फेसलिफ्ट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पावरट्रेन के तौर पर अपडेटेड स्कोडा स्लाविया में 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं की अपकमिंग सेडान को साल 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें