देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार की मची लूट, चुपचाप 10,400 लोगों ने खरीद डाली; कीमत मात्र ₹5.44 लाख
मार्केट में भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कार मारुति ईको की डिमांड काफी अच्छी है। पिछले महीने मार्च 2025 में मारुति ईको की जबरदस्त बिक्री हुई। पिछले महीने इसे चुपचाप 10,400 लोगों ने खरीदा है। इसकी कीमत मात्र 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है।

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने मार्च 2025 और पूरे फाइनेंशियल इयर 2024-25 के लिए अपने बिक्री रिपोर्ट शेयर कर दी है। मार्च 2025 में कंपनी ने कुल 1,92,984 यूनिट्स की बिक्री की, जो मार्च 2024 में 1,87,196 यूनिट से ज्यादा है। यह साल-दर-साल मामूली वृद्धि को दर्शाता है। इस बिक्री में मारुति ईको का भी बड़ा योगदान रहा है, जो देश की सबसे किफायती 7-सीटर कार मानी जाती है। पिछले महीने इसे चुपचाप 10,400 लोगों ने खरीद लिया है। 5, 6 और 7-सीटर ऑप्शन में आने वाली ये कार 5.44 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Maruti Suzuki Eeco
₹ 5.44 - 6.7 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra BE 6
₹ 18.9 - 26.9 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 23.09 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Punch
₹ 6.2 - 10.32 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Tata Nexon
₹ 8 - 15.6 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Kia Seltos
₹ 11.13 - 20.51 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
ईको की बिक्री में तेजी
मार्च 2025 में मारुति ईको की 10,400 यूनिट्स बिकीं। हालांकि, मार्च 2024 में यह आंकड़ा 12,019 यूनिट्स था, जिससे यह सालाना आधार पर थोड़ी गिरावट को दर्शाता है। वहीं, फाइनेंशियल इयर 2024-25 (अप्रैल-मार्च) की बात करें तो इस टाइम पीरियड में ईको की 135,672 यूनिट्स सेल हुई। वहीं, फाइनेंशियल इयर 2023-24 (अप्रैल-मार्च) में इसकी 137,139 यूनिट सेल हुई थीं।
मारुति ईको के इंजन और माइलेज
मारुति ईको में K-सीरीज 1.2-लीटर इंजन मिलता है, जो पेट्रोल वैरिएंट में 80.76 PS की पावर और 104.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CNG वैरिएंट में पावर 71.65 PS और टॉर्क 95 Nm तक घट जाता है।
पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज
पेट्रोल वैरिएंट के माइलेज की बात करें तो टूर वैरिएंट का माइलेज 20.2 km/l का है। इसके पैसेंजर वैरिएंट का माइलेज 19.7 km/l का है। वहीं, CNG वेरिएंट का माइलेज टूर वैरिएंट 27.05 km/kg का है। वहीं, पैसेंजर वैरिएंट का 26.78 km/kg का है।
सेफ्टी और नए फीचर्स
मारुति ईको में 11 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जो मौजूदा और आने वाले सेफ्टी नॉर्म्स को पूरा करते हैं। इनमें रिवर्स पार्किंग सेंसर, इंजन इमोबिलाइजर, चाइल्ड लॉक, सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS के साथ EBD और डुअल फ्रंट एयरबैग्स शामिल हैं। इसके अलावा ईको को अब नया स्टीयरिंग व्हील और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है, जो S-Presso और Celerio से लिया गया है। पहले के स्लाइडिंग AC कंट्रोल की जगह नई रोटरी यूनिट दी गई है।
वैरिएंट और कीमतें
मारुति ईको को चार बॉडी स्टाइल में खरीदा जा सकता है। इसमें 5-सीटर और 7-सीटर ऑप्शन दिया गया है। ये कार्गो वैरिएंट, टूर और एंबुलेंस वर्जन में भी उपलब्ध है। इसके 5-सीटर वैरिएंट की कीमत 5.44 लाख रुपये से शुरू होती है और 7-सीटर वैरिएंट की कीमत 6.70 लाख रुपये तक जाती है।
मारुति ईको भारत की सबसे सस्ती 7-सीटर कार के रूप में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। कम कीमत, शानदार माइलेज और दमदार सेफ्टी फीचर्स के कारण यह छोटे बिजनेस, फैमिली और ट्रांसपोर्ट के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनी हुई है। फरवरी 2025 में हुई इसकी शानदार बिक्री इस बात का सबूत है कि ग्राहकों के बीच इसकी डिमांड बरकरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।