Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti and hyundai are going to launch 5 amazing suv in 2025

नई SUV खरीदने की है प्लानिंग! जल्द मारुति और हुंडई के 5 धांसू मॉडल की होगी एंट्री; इनमें EV भी है शामिल

मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को जल्द लॉन्च करने वाली है। ई विटारा में 49kWh और 61kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
नई SUV खरीदने की है प्लानिंग! जल्द मारुति और हुंडई के 5 धांसू मॉडल की होगी एंट्री; इनमें EV भी है शामिल

निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, देश में दो सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी और हुंडई साल 2025 में अपने कई मॉडल को भारत में लॉन्च करने जा रही हैं। इन अपकमिंग मॉडलों में इलेक्ट्रिक कार भी शामिल है। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 5 अपकमिंग एसयूवी मॉडल पर।

Maruti e-Vitara

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ई विटारा को जल्द मार्केट में लॉन्च करने वाली है। ई विटारा में 49kWh और 61kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि एक बार चार्ज करने पर यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देगी। भारत में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा EV, टाटा कर्व EV और MG ZS EV से होगा।

Maruti Grand Vitara 7-seater

मारुति अपनी पॉपुलर एसयूवी ग्रैंड विटारा के 7-सीटर वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि 7-सीटर ग्रैंड विटारा को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बता दें कि यह SUV भारत में ब्रांड का अगला बड़ा लॉन्च होगा। मार्केट में 7-सीटर मारुति एसयूवी हुंडई अल्काजार, टाटा सफारी और महिंद्रा XUV 7OO को टक्कर देगी।

ये भी पढ़ें:मारुति ब्रेजा के बेस मॉडल में भी अब मिलेंगे 6 एयरबैग, कीमत सिर्फ ₹8.69 लाख

Maruti Fronx Hybrid

मारुति सुजुकी अपनी पॉपुलर एसयूवी फ्रोंक्स को हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है कि फ्रोंक्स हाइब्रिड को अगले कुछ महीनों में घरेलू बाजार में लॉन्च किया जाएगा। मारुति YTB के कोडनेम वाला यह पहला कंपनी मॉडल होगा जिसमें 30 kmpl से ज्यादा का माइलेज मिलेगा।

2025 Hyundai Venue

हुंडई अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी में से एक वेन्यू को अपडेट करने जा रही है। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले नई हुंडई वेन्यू को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। बता दें कि नई वेन्यू 2025 की आखिरी तिमाही में लॉन्च हो सकती है। एसयूवी डुअल-पैन सनरूफ और ADAS जैसे लेटेस्ट फीचर्स से लैस होंगे।

2025 Hyundai Tucson facelift

हुंडई टक्सन का अपडेटेड वर्जन पिछले साल ग्लोबली लॉन्च हुआ था। अब भारत-स्पेक मॉडल के 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में आने की उम्मीद है। एसयूवी के केबिन को नए अपहोल्स्ट्री, फीचर्स और ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए टचस्क्रीन सिस्टम के साथ पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा। हालांकि, एसयूवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें