Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra XUV300 MY2023 models get up to Rs 1.8 lakh discount

स्टॉक क्लियर करने महिंद्रा की इस SUV पर मिल रहा 1.80 लाख रुपए का डिस्काउंट, फटाफट डीलर के पता कर लो!

  • महिंद्रा इस महीने अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। खासकर जिन कारों की सेल कम हो रही है, उन पर तो लाखों रुपए का फायदा मिल रहा है। वहीं, एक मॉडल ऐसा ही भी जिसकी बुकिंग अब कंपनी नहीं कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 11:40 AM
share Share
Follow Us on

महिंद्रा इस महीने अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। खासकर जिन कारों की सेल कम हो रही है, उन पर तो लाखों रुपए का फायदा मिल रहा है। वहीं, एक मॉडल ऐसा ही भी जिसकी बुकिंग अब कंपनी नहीं कर रही है। इस मॉडल को उसकी ऑल न्यू XUV 3XO ने रिप्लेस किया है। ऐसे में कंपनी XUV300 के बचे हुए स्टॉक पर 1.80 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। हालांकि, इस डिस्काउंट का फायदा उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा, जिनके डीलर के पास इसकी इन्वेंट्री होगी।

महिंद्रा ने XUV300 का प्रोडक्शन 2024 में नहीं किया है। कंपनी इसके मॉडल ईयर MY2023 पर ही डिस्काउंट दे रही है। महिंद्रा की जिन डीलरशिप के पास XUV300 की यूनिट बची हैं, वो इस पर 1.8 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इसमें उन्हें चॉइस मिलने का ऑप्शन नहीं मिलेगी। यानी डीलर के पास XUV300 का जो भी वैरिएंट होगा उसी को खरीदना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा नंबर-1, फ्रोंक्स का भी दबदबा, लेकिन इस SUV की डिमांड ने सभी को चौंकाया!

XUV300 का इंजन
इसके फीचर्स की बात करें इसमें 115 एचपी, 300 एनएम वाला 1.5-लीटर टर्बो डीजल, 110 एचपी, 200 एनएम 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 130 एचपी, 230 एनएम 1.2-लीटर टर्बोस्पोर्ट वर्जन के साथ आता है। गियरबॉक्स विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल या एएमटी ऑटोमैटिक शामिल है।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें