456km की रेंज देने वाली इस इलेक्ट्रिक SUV ने दिखाया दम, क्रैश टेस्ट में इसे मिले पूरे नंबर
महिंद्रा XUV 400 ने भारत NCAP (BNCAP) क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की रेंज 456km है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
भारत NCAP (भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम) ने हाल ही में महिंद्रा की कुछ SUVs की सेफ्टी रिपोर्ट शेयर कर दी है, जिसमें कंपनी की इलेक्ट्रिक XUV 400 ने अपनी दमदारी पेश की है। इसकी हालिया क्रैश टेस्ट रिपोर्ट में महिंद्रा XUV 400 ने एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी दोनों के लिए फुल 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। ARAI के मुताबिक महिंद्रा XUV400 EV की रेंज 375 किमी. से 456 किमी. है। आइए जरा विस्तार से इसकी रेटिंग डिटेल्स जानते हैं।
XUV 400 के सेफ्टी रेटिंग
XUV 400 के सेफ्टी रेटिंग की बात करें तो XUV 400 ने एडल्ट सेफ्टी में 32 में से 30.38 अंक और चाइल्ड सेफ्टी में 49 में से 43 अंक हासिल किए हैं। यह क्रैश टेस्ट रेटिंग XUV 400 के सभी वैरिएंट्स पर लागू होती है। भले ही क्रैश टेस्ट की स्थिति में रिलेवेंट फीचर्स जैसे फ्रंट साइड थोरेक्स और कर्टेन एयरबैग्स सभी XUV400 वैरिएंट्स के लिए स्टैंडर्ड नहीं हैं।
XUV 400 के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स
XUV 400 के स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 2x फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TMPS), ऑल डिस्क ब्रेक्स, फ्रंट सीट बेल्ट प्रिटेंशनर्स और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।
टॉप वैरिएंट के अतिरिक्ट सेफ्टी फीचर्स
XUV 400 टॉप वैरिएंट के अतिरिक्ट सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो 2x फ्रंट साइड थोरेक्स एयरबैग, 2x कर्टेन एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट (HSA), फ्रंट फॉग लैंप्स, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, रियर कैमरा, रियर डिफॉगर और रियर वॉशर वाइपर मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।