Mahindra XUV 3XO vs Tata Nexon: जानिए फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के लिहाज से कौन है बेहतर
महिंद्रा XUV 3X0 में 26.03-सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 26.03-सेंटीमीटर का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा इस सेगमेंट का पहला पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है।
निकट भविष्य में नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, बीते कुछ सालों से लगातार भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट के कारों के डिमांड बढ़ती जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की राही। बता दें कि इनमें टाटा नेक्सन और महिंद्रा XUV 3X0 जैसी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, टाटा नेक्सन ने बीते साल जबकि महिंद्रा XUV 3XO ने इसी साल अपडेटेड अवतार में मार्केट में एंट्री की है। आइए दोनों सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की तुलना विस्तार से करते हैं।
कुछ ऐसा है दोनों एसयूवी का डाइमेंशन
अगर डाइमेंशन की बात करें तो महिंद्रा XUV 3X0 की लंबाई 3,990 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,821 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,647 मिमी जबकि व्हीलबेस 2,600 मिलीमीटर है। वहीं, टाटा नेक्सन की लंबाई 3,995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,805 मिलीमीटर, ऊंचाई 1,620 मिलीमीटर और व्हीलबेस 2,498 मिलीमीटर है।
यहां जानिए पावरट्रेन की डिटेल्स
अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा XUV 3X0 में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा, कार में 1.2-लीटर का डीजल इंजन भी मौजूद है। दूसरी ओर टाटा नेक्सन में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन के अलावा 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है। बता दें कि टाटा नेक्सन ग्राहकों के लिए सीएनजी पावरट्रेन में भी उपलब्ध है।
कुछ ऐसा है दोनों कारों का फीचर्स
दूसरी ओर अगर फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा XUV 3X0 में 26.03-सेंटीमीटर का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 26.03-सेंटीमीटर का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के अलावा इस सेगमेंट का पहला पैनोरमिक सनरूफ भी दिया गया है। जबकि टाटा नेक्सन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मौजूद है। दूसरी ओर टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग भी दी है।
जानिए कीमत की पूरी डिटेल्स
बता दें कि भारतीय मार्केट में महिंद्रा XUV 3X0 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.49 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, टाटा नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय मार्केट में 8 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.60 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।