Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra will increase car prices from 1 Jan 2025 check all details

इस दिन से महंगी हो जाएंगी महिंद्रा की कारें, लेने वाले फटाफट उठा लें

महिंद्रा जनवरी 2025 से अपनी एसयूवी और कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 3% तक का इजाफा करेगी। यह वृद्धि बढ़ती महंगाई और बढ़ती कमोडिटी लागतों के कारण हो रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Dec 2024 03:01 PM
share Share
Follow Us on

अगर आप महिंद्रा की SUV या कॉमर्शियल वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी। यह कदम बढ़ती महंगाई और कच्चे माल की लागत में इजाफे के चलते उठाया गया है। कंपनी ने ग्राहकों पर इसका कम असर डालने की कोशिश की है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों को देना ही पड़ेगा।

ये भी पढ़ें:टाटा, महिंद्रा या BYD नहीं, अब देश के इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में कंपनी का कब्जा!

साल के अंत में आकर्षक ऑफर्स

जहां एक तरफ कीमतें बढ़ने वाली हैं, वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा साल के अंत में शानदार छूट भी दे रही है। दिसंबर 2024 में महिंद्रा की कारों पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। कुछ गाड़ियों पर तो 1.20 लाख रुपये से ज्यादा की छूट का ऑफर है। आप कोई महिंद्रा कार खरीदना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर बातचीत करके इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा की इस SUV ने महज 11 महीनों में 1.50 लाख से ज्यादा घरों में दी दस्तक

खरीदारी का सही समय

महिंद्रा के ये ऑफर्स उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौका हैं, जो अपनी खरीदारी को लेकर अभी तक संशय में थे। हालांकि, जनवरी 2025 में कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है। इसलिए, अगर आप अगले कुछ महीनों में महिंद्रा कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी बुकिंग करना फायदेमंद हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें