इस दिन से महंगी हो जाएंगी महिंद्रा की कारें, लेने वाले फटाफट उठा लें
महिंद्रा जनवरी 2025 से अपनी एसयूवी और कॉमर्शियल वाहनों की कीमतों में 3% तक का इजाफा करेगी। यह वृद्धि बढ़ती महंगाई और बढ़ती कमोडिटी लागतों के कारण हो रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
अगर आप महिंद्रा की SUV या कॉमर्शियल वाहन खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि महिंद्रा ने घोषणा की है कि वह 1 जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी करेगी। यह कदम बढ़ती महंगाई और कच्चे माल की लागत में इजाफे के चलते उठाया गया है। कंपनी ने ग्राहकों पर इसका कम असर डालने की कोशिश की है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा ग्राहकों को देना ही पड़ेगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra BE 6
₹ 18.9 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
साल के अंत में आकर्षक ऑफर्स
जहां एक तरफ कीमतें बढ़ने वाली हैं, वहीं दूसरी तरफ महिंद्रा साल के अंत में शानदार छूट भी दे रही है। दिसंबर 2024 में महिंद्रा की कारों पर 3 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। कुछ गाड़ियों पर तो 1.20 लाख रुपये से ज्यादा की छूट का ऑफर है। आप कोई महिंद्रा कार खरीदना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर बातचीत करके इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं।
खरीदारी का सही समय
महिंद्रा के ये ऑफर्स उन ग्राहकों के लिए बेहतरीन मौका हैं, जो अपनी खरीदारी को लेकर अभी तक संशय में थे। हालांकि, जनवरी 2025 में कीमतें बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं है। इसलिए, अगर आप अगले कुछ महीनों में महिंद्रा कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अभी बुकिंग करना फायदेमंद हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।