Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Thar Roxx teased again and new features revealed know its all details

खुलासा! ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसे इन गजब फीचर्स से लोड होगी महिंद्रा 5-डोर थार, लॉन्च से पहले ही खुली SUV की पोल

महिंद्रा की 5-डोर थार रॉक्स से पर्दा उठ चुका है। ये ADAS और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई गजब फीचर्स से लैस होगी। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 Aug 2024 08:26 PM
share Share

कार निर्माता कंपनी महिंद्रा पॉपुलर एसयूवी थार का 5-डोरयूवी थार का 5-डोर वर्जन लॉन्च करने जा रही है। थार रॉक्स की लॉन्चिंग की तारीख नजदीक आते ही कंपनी लगातार इसके नए फीचर्स का खुलासा कर रही है। हाल ही में जारी किए गए टीजर में कार के कई नए फीचर्स दिखाए गए हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़े:इस SUV ने फिर हथिया ली नंबर-1 पोजीशन, पीछे छूट गए थार, बोलेरो, 3X0

ADAS जैसे कई गजब फीचर्स से लैस

नई थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, हिल डिसेंट कंट्रोल और लॉक करने वाला रियर डिफरेंशियल दिया जाएगा। इसके अलावा, इसमें फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ADAS फीचर्स, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड फंक्शन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, गोल AC वेंट्स, हरमन कार्डन का म्यूजिक सिस्टम, फ्रंट आर्मरेस्ट, व्हाइट कलर की सीट्स और डैशबोर्ड पर व्हाइट स्टिचिंग और AC के लिए रोटरी डायल दिए जाएंगे।

कई गजब फीचर्स से लैस

इससे पहले जारी किए गए टीजर में कार के नए C-शेप्ड LED DRL, LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, नई ग्रिल, गोल फॉग लैंप्स, फेंडर पर लगे टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट डोर पर लगे ORVM, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, रियर डोर पर लगे डोर हैंडल, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स की जानकारी दी गई थी।

इंजन पावरट्रेन

नई थार रॉक्स में 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी, लेकिन इनमें पहले से ज्यादा पावर और टॉर्क होगा। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 6-स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए जाने की उम्मीद है।

कितनी होगी कीमत?

थार रॉक्स के कीमतों की बात करें तो कंपनी 15 अगस्त को इसका ऐलान कर सकती है। इसकी कीमत 3-डोर महिंद्रा थार से ज्यादा होगी।

ये भी पढ़े:₹6.13 लाख इस SUV के सामने फीके पड़ी ब्रेजा, नेक्सन, थार जैसे 12 मॉडल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें