महिंद्रा थार रॉक्स को मिला नया शानदार ब्राउन इंटीरियर विकल्प, सिर्फ इस वैरिएंट में मिलेगा ये ऑप्शन
महिंद्रा थार रॉक्स के 4x4 वैरिएंट में कंपनी ने कुछ अलग करने की सोची है। जी हां, क्योंकि कंपनी इसके लिए अब एक नया ब्राउन इंटीरियर विकल्प पेश करने जा रही है, जो सबसे अलग होगा।
कार निर्माता कंपनी महिंद्रा थार रॉक्स 4x4 वैरिएंट के लिए एक नया ब्राउन इंटीरियर विकल्प लॉन्च करने के लिए तैयार है। यह नया वैरिएंट ग्राहकों को अपनी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के लिए अतिरिक्त विकल्प प्रदान करेगा। दोनों इंटीरियर प्रीमियम लेदरेट सीट्स और एक नए कलर ऑप्शन से लैस हैं, जो उन लोगों की डिमांड को पूरा करते हैं, जो ज्यादा लग्जरी चाहते हैं।
बुकिंग और डिलीवरी डिटेल
अपनी थार रॉक्स को आरक्षित करते समय ग्राहकों के पास 3 अक्टूबर 2024 को सुबह 11 बजे से आइवरी या मोचा इंटीरियर चुनने का विकल्प होगा। थार रॉक्स के लिए डिलीवरी अक्टूबर 2024 में शुरू होने वाली है, जबकि मोचा ऑप्शन, जो केवल 4x4 वैरिएंट्स के लिए उपलब्ध है, वो जनवरी 2025 के अंत तक तैयार होने की उम्मीद है।
महिंद्रा थार रॉक्स को अब तक केवल आइवरी इंटीरियर स्कीम के साथ पेश किया जा रहा था, जो प्रीमियम दिखती थी, लेकिन बहुत जल्दी गंदी हो जाती थी। जो एक 4x4 एसयूवी के लिए सही नहीं है। यह ऑफ-रोडिंग एसयूवी है और इसे अक्सर कीचड़, धूल और कीचड़ से निपटना होगा, इसलिए कंपनी ने इसे अपडेट किया है।
महिंद्रा थार रॉक्स के वैरिएंट्स
महिंद्रा थार रॉक्स 6 अलग-अलग वैरिएंट्स MX1, MX3, AX3L, MX5, AX5L और AX7L में उपलब्ध है। इनमें से AX3L विशेष रूप से एक मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक डीजल इंजन से लैस है। AX5L में भी डीजल इंजन है, लेकिन यह केवल ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। शेष वैरिएंट पेट्रोल इंजन से लैस है।
महिंद्रा थार रॉक्स की कीमतें
महिंद्रा थार रॉक्स की शुरुआती कीमत 12.99 लाख (एक्स-शोरूम) है, जो टॉप-लेवल मॉडल के लिए 22.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक पहुंच जाती है।
महिंद्रा थार रॉक्स: इंजन विकल्प
महिंद्रा थार रॉक्स को 2.2-लीटर डीजल इंजन और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर रही है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।