भौकाली का दूसरा नाम महिंद्रा थार! अब 2 लाख यूनिट से ज्यादा बिक्री का आंकड़ा किया पार; जानिए डिटेल्स
महिंद्रा थार में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच लॉन्च होने के बाद से ही धांसू ऑफ-रोडिंग एसयूवी महिंद्रा थार (Mahindra Thar) जबरदस्त पॉपुलर है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महिंद्रा थार ने डॉमेस्टिक मार्केट में 2 लाख यूनिट एसयूवी बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, इस बिक्री में लेटेस्ट लॉन्च हुई 5-डोर महिंद्रा थार रॉक्स भी शामिल है। बता दें कि अक्टूबर, 2024 के अंत तक महिंद्रा थार और थार राॅक्स ने मिलकर कुल 2,07,110 यूनिट एसयूवी की बिक्री कर डाली है।
कुछ ऐसी रही है महिंद्रा थार की बिक्री
बता दें कि महिंद्रा थार ने फाइनेंशियल ईयर 2021 में कुल 14,186 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2022 में महिंद्रा थार को कुल 37,844 ग्राहक मिले थे। जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 में महिंद्रा थार ने कुल 47,108 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। वहीं, फाइनेंशियल ईयर 2024 में महिंद्रा थार को कुल 65,246 नए ग्राहक मिले थे। दूसरी ओर फाइनेंशियल ईयर 2025 के अप्रैल से अक्टूबर महीने के दौरान महिंद्रा थार और थार रॉक्स को अब तक 42,726 ग्राहक मिल चुके हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
धांसू फीचर्स से लैस है महिंद्रा थार
बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा थार 2 वेरिएंट और 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। अगर फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा थार में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, ऑटोमेटिक एसी, क्रूज कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलते हैं। बता दें कि भारतीय मार्केट में महिंद्रा थार का मुकाबला फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी से होता है।
कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो कार में 3 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 2.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 150bhp की अधिकतम पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 2.2-लीटर डीजल इंजन से लैस है जो 130bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में तीसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है जो 118bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। भारतीय मार्केट में महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स–शोरूम कीमत 11.35 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 17.60 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।