Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra scorpio becomes the best-selling mid-size suv by beating xuv 700

लोगों के दिलों-दिमाग से निकल ही नहीं रही ये SUV, फिर बनी बिक्री में नंबर-1; देखें टॉप-10 में कौन-कौन

महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस दौरान 8.04 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,442 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जनवरी, 2024 में स्कॉर्पियो को कुल 14,293 ग्राहक मिले थे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 Feb 2025 10:51 AM
share Share
Follow Us on
लोगों के दिलों-दिमाग से निकल ही नहीं रही ये SUV, फिर बनी बिक्री में नंबर-1; देखें टॉप-10 में कौन-कौन

महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) का जादू ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बीते महीने यानी जनवरी, 2025 में मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट (4.4m-4.7m) की बिक्री में महिंद्रा स्कॉर्पियो ने टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो ने 8.04 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 15,442 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जनवरी, 2024 में स्कॉर्पियो को कुल 14,293 ग्राहक मिले थे। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो ने इस सेगमेंट के 53.48 पर्सेंट मार्केट पर कब्जा कर लिया। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड-साइज एसयूवी की बिक्री के बारे में।

करीब 50% घट गई सफारी की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर महिंद्रा XUV 700 रही। महिंद्रा XUV 700 ने इस दौरान 16.56 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 8,399 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टाटा सफारी रही। टाटा सफारी ने इस दौरान 46.49 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,548 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर टाटा हैरियर रही। टाटा हैरियर ने इस दौरान 43.34 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,488 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
मॉडलयूनिट
Mahindra Scorpio15,442
Mahindra XUV 7008,399
Tata Safari1,548
Tata Harrier1,488
Hyundai Alcazar1,310
MG Hector449
Jeep Compass173
Hyundai Tucson64
Volkswagen Tiguan1
Citroen C5 Aircross0

हेक्टर की बिक्री में 75% की गिरावट

बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हुंडई अल्काजार रही। हुंडई अल्काजार ने इस दौरान 28.30 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,310 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में एमजी हेक्टर रही। एमजी हेक्टर ने इस दौरान 75.29 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,49 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में जीप कंपास रही। जीप कंपास ने इस दौरान 39.51 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 173 यूनिट एसयूवी की बिक्री की।

इस एसयूवी को मिले सिर्फ 1 ग्राहक

दूसरी ओर आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हुंडई टक्सन रही। हुंडई टक्सन ने इस दौरान 65.03 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 64 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। इसके अलावा, नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में फॉक्सवैगन टिगुआन रही। फॉक्सवैगन टिगुआन ने इस दौरान 99.12 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ सिर्फ 1 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि बिना किसी ग्राहक के सिट्रोएन C5 एयरक्रॉस इस लिस्ट में दसवें नंबर पर रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें