मारुति अर्टिगा से छिन गया नंबर-1 का ताज, ग्राहकों ने इसे बनाया देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली 7-सीटर; 72% बढ़ी बिक्री
कार बिक्री की टॉप-10 लिस्ट में टाटा पंच ने टॉप पोजीशन हासिल किया। वहीं, 7-सीटर सेगमेंट में बीते महीने लंबे समय से चला आ रहा मारुति सुजुकी अर्टिगा का दबदबा खत्म हो गया।
अगर आप निकट भविष्य में अपनी बड़ी फैमिली के लिए नई 7-सीटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, कार खरीदने से पहले ग्राहक उस सेगमेंट के दूसरे मॉडल की बिक्री का पता करते रहते हैं। बता दें कि बीते महीने यानी मार्च, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज हो गया है। बिक्री की टॉप-10 लिस्ट में टाटा पंच ने टॉप पोजीशन हासिल किया। वहीं, 7-सीटर सेगमेंट में बीते महीने लंबे समय से चला आ रहा मारुति सुजुकी अर्टिगा का दबदबा खत्म हो गया। इस महीने महिंद्रा स्कार्पियो ने इस सेगमेंट की बिक्री में अर्टिगा को पछाड़कर टॉप पोजीशन हासिल किया। आइए जानते हैं पिछले महीने हुई 7-सीटर कार की बिक्री के बारे में विस्तार से।
महिंद्रा स्कार्पियो ने मार ली बाजी
महिंद्रा स्कॉर्पियो बीते महीने हुई कार बिक्री की टॉप-10 लिस्ट में सातवां पोजीशन हासिल किया। जबकि 7-सीटर सेगमेंट में सालाना आधार पर 72 पर्सेंट की ताबड़तोड़ बढ़ोतरी के साथ टॉप पोजीशन हासिल किया। महिंद्रा स्कार्पियो ने पिछले महीने कुल 15,151 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी मार्च, 2023 में महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 8,788 यूनिट बिकी थी। दूसरी ओर मारुति सुजुकी अर्टिगा 7–सीटर सेगमेंट में ताबड़तोड़ बिक्री के बाद भी दूसरे नंबर पर पहुंच गई। मारुति अर्टिगा ने पिछले महीने 75 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,888 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि मार्च 2023 में मारुति अर्टिगा ने 9,028 यूनिट बिक्री की थी।
कुछ ऐसा है कार का स्पेसिफिकेशंस
महिंद्रा स्कॉर्पियो के केबिन में ग्राहकों को 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ और ऑक्स कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। जबकि पावरट्रेन के तौर पर कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 132bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो का मुकाबला मार्केट में हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, एमजी एस्टर और स्कोडा कुशाक जैसी कारों से होता है। स्कॉर्पियो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.59 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल में 17.35 लाख रुपये तक जाती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।