Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra Marazzo sold only 7 unit in september 2024

इस 7-सीटर को सितंबर में सिर्फ 7 ग्राहक मिले, नया मॉडल भी सेल बढ़ाने में बेअसर; ₹65000 का डिस्काउंट भी फेल!

  • महिंद्रा के लिए उसकी 7-सीटर MPV मराजो का फ्लॉप शो जारी है। पिछले महीने यानी सितंबर 2024 में इसे सिर्फ 7 ग्राहक ही मिले। कंपनी ने जुलाई में इसका नया मॉडल लॉन्च किया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 06:04 PM
share Share

महिंद्रा के लिए उसकी 7-सीटर MPV मराजो का फ्लॉप शो जारी है। पिछले महीने यानी सितंबर 2024 में इसे सिर्फ 7 ग्राहक ही मिले। कंपनी ने जुलाई में इसका नया मॉडल लॉन्च किया है। हालांकि, नया मॉडल भी ग्राहकों को लुभाने में नाकाम रहा है। नए मॉडल लॉन्च होने के बाद से 3 महीने के अंदर इसकी सिर्फ 29 यूनिट ही बिकी हैं। बता दें कि लॉन्च से पहले कंपनी ने इसे अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा दिया था। जिसके बाद इसे बंद होने के कयास भी लगाए गए थे। अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति अर्टिगा, मारुति XL6 जैसे मॉडल से होता है।

महिंद्रा मराजो की सेल्स के आंकड़े
महीनायूनिट
अप्रैल20
मई16
जून12
जुलाई14
अगस्त8
सितंबर7
टोटल77
सभी आंकड़ा 2024 के हैं।

पिछले 6 महीने के दौरान महिंद्रा मराजो की सेल्स के आंकड़ो पर नजर डालें तो अप्रैल में इसकी 20 यूनिट, मई में इसकी 16 यूनिट, जून में इसकी 12 यूनिट, जुलाई में इसकी 14 यूनिट, अगस्त में इसकी 8 यूनिट और सितंबर में इसकी 7 यूनिट बिकीं। इस तरह इन 6 महीने के दौरान इसकी कुल 77 यूनिट बिकीं। चौंकाने वाली बात ये है कि नए मॉडल की सेल्स पुराने मॉडल की तुलना में कम हो गई है। इसका बड़ा कारण इसकी कीमतों का ज्यादा होना माना जा रहा है। कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करने अक्टूबर में करीब 65 हजार का डिस्काउंट भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:ग्राहकों पर नहीं चल रहा एलिवेट का जादू, कंपनी की इस सेडान के सामने फेल हो गई SUV

महिंद्रा मराजो की नई कीमतें

महिंद्रा मराजो की नई कीमतों की बात करें तो इसके M2 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M2 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 14,39,400 रुपए थी, जो अब बढ़कर 14,59,400 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

इसके M4 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,66,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,86,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M4 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 15,74,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 15,94,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

इसके M6 Plus 7s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,72,001 रुपए थी, जो अब बढ़कर 16,92,000 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 19,999 रुपए का इजाफा कर दिया गया है। इसके M6 Plus 8s वैरिएंट की पुरानी कीमत 16,80,200 रुपए थी, जो अब बढ़कर 17,00,200 रुपए हो गई है। यानी इसकी कीमत में 20,000 रुपए का इजाफा कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की सिर्फ 711 यूनिट बिकीं, एक कार को 1 तो दूसरी को 28 ग्राहक मिले

मराजो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
महिंद्रा की इस MPV में 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जो 121 हॉर्सपावर की ताकत और 300 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार के सभी वेरिएंट्स में सेफ्टी के लिए एयरबैग्स, ABS, EBD, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलेंगे। बात करें इसके फीचर्स की तो इसमें 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम (एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी वाला), रिमोट की-लेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और 17 इंच एलॉय व्हील जैसे फीचर आते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें