Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra changed the name of be 6e electric suv amid legal battle

कानूनी लड़ाई के बीच महिंद्रा ने बदला ‘BE 6e’ इलेक्ट्रिक SUV का नाम, जानिए पूरी डिटेल्स

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में लॉन्च की गई अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘BE 6e’ का नाम बदलकर महिंद्रा ‘BE 6’ कर दिया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 06:18 PM
share Share
Follow Us on

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने हाल ही में लॉन्च की गई अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘BE 6e’ का नाम बदलकर महिंद्रा ‘BE 6’ कर दिया है। दरअसल, देश की प्रमुख एयरलाइन इंडिगो ने ब्रांड के नाम में '6E' के इस्तेमाल को लेकर ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाते हुए महिंद्रा के खिलाफ कानूनी मुकदमा दायर किया है। बता दें कि इंडिगो एयरलाइन डिजाइनर कोड के रूप में '6E' का इस्तेमाल करती है। अब दिल्ली हाई कोर्ट इस मामले की सुनवाई कर रहा है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

क्या कहती है कंपनी

महिंद्रा ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा है कि, “लेटेस्ट लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक कार का ट्रेडमार्क BE ‘6e’ है ना कि स्टैंडअलोन ‘6e’ है। हमारा मानना है कि यह इंडिगो के 6e से फंडामेंटली अलग है जिससे भ्रम की कोई संभावना नहीं रहती है। हमारा रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन पूरी तरह से अलग इंडस्ट्री सेक्टर और प्रोडक्ट के लिए है जिससे कनफ्लिक्ट का कोई कारण नहीं बनता।" हालांकि, कंपनी महिंद्रा 6E ट्रेडमार्क के लिए कानूनी लड़ाई जारी रखेगी।

600 km से ज्यादा मिलता है रेंज

बता दें कि कंपनी ने बीते 26, नवंबर को भारतीय मार्केट में महिंद्रा BE 6e को लॉन्च किया है। कार के इंटीरियर में ग्राहकों के लिए डुअल-इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप, वायरलेस फोन चार्जर और बड़ा ग्लास रूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर कार में 59kWh और 79kWh का 2 बैट्री पैक दिया गया है। बता की महिंद्रा BE 6e सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 682 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करती है। कंपनी ने इसे भारतीय मार्केट में 18.90 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है।

(फोटो क्रेडिट- ‘X’)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें