महिंद्रा की इस SUV को विदेश में मिले सिर्फ 5 ग्राहक, इसे भारत में मिलते हैं हजारों खरीददार; 80% घट गई बिक्री
महिंद्रा बोलेरो में फीचर्स के तौर पर ड्राइवर इनफॉरमेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एसी और पावर स्टीयरिंग दिए गए हैं।
भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा बोलेरो की डिमांड हमेशा से रही है। अगर बीते महीने यानी जून, 2024 में हुई बिक्री की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) ने इस दौरान कुल 7,365 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जून, 2023 में महिंद्रा बोलेरो ने कुल 8,686 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। बता दें कि इस दौरान महिंद्रा बोलेरो की बिक्री में सालाना आधार पर 15.21 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। हालांकि, एक्सपोर्ट के मामले में महिंद्रा बोलेरो एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई। बता दें कि बीते महीने यानी जून, 2024 में महिंद्रा बोलेरो की सिर्फ 5 यूनिट एक्सपोर्ट हुई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जून, 2023 में महिंद्रा बोलेरो ने 26 यूनिट एसयूवी का एक्सपोर्ट किया था। बता दें कि इस दौरान महिंद्रा बोलेरो के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 80.77 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। आइए जानते हैं महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसा है महिंद्रा बोलेरो का पावरट्रेन
महिंद्रा बोलेरो एक 7-सीटर एसयूवी है जो भारतीय ग्राहकों के लिए मौजूदा समय में 3 वेरिएंट में उपलब्ध है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा बोलेरो में 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया गया है जो 76bhp की अधिकतम पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन में ग्राहकों को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। बता दें कि महिंद्रा बोलेरो टू-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। मार्केट में महिंद्रा बोलेरो का मुकाबला मारुति सुजुकी ब्रेजा, निसान मैग्नाइट, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी एसयूवी से होता है।
इतनी है महिंद्रा बोलेरो की कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर महिंद्रा बोलेरो में ड्राइवर इनफॉरमेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एसी और पावर स्टीयरिंग दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए महिंद्रा बोलेरो में एबीएस टेक्नोलॉजी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि भारतीय मार्केट में महिंद्रा बोलेरो की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9.79 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 10.91 लाख रुपये तक जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।