Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra 31 Percent YoY Growth in May 2024 XUV 3XO Boost Sale

इस नए मॉडल ने आते ही चमका दी महिंद्रा की किस्मत, 60 मिनट में 50000 मिली थीं बुकिंग; कंपनी को मिली 31% की ग्रोथ

  • महिंद्रा ने अपनी मई 2024 की सेल्स का डेटा रिलीज कर दिया है। कंपनी को पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 31% की शानदार ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, ओवरऑल सेल्स में उसे 17% की ईयरली ग्रोथ मिली।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 June 2024 12:03 PM
share Share

महिंद्रा ने अपनी मई 2024 की सेल्स का डेटा रिलीज कर दिया है। कंपनी को पिछले महीने पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में 31% की शानदार ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, ओवरऑल सेल्स में उसे 17% की ईयरली ग्रोथ मिली। महिंद्रा की इस ग्रोथ के पीछे उसकी नई नवेली XUV 3XO का योगदान भी माना जा रहा है। कंपनी ने जब इसकी बुकिंग शुरू की थी तो महज 10 मिनट में ही इसे 27,000 से ज्यादा बुकिंग मिल गई थीं। वहीं, 60 मिनट के अंदर ये आंकड़ा 50,000 यूनिट को पार कर गया। चलिए महिंद्रा की मई सेल्स के आंकड़ों पर एक बार नजर डालते हैं।

महिंद्रा मई 2024 सेल्स डेटा

> कुल बिक्री 71,682 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 17% अधिक है।
> घरेलू PV बिक्री 43,218 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 31% अधिक है।
> घरेलू थ्री-व्हीलर की बिक्री 5,967 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 2% अधिक है।
> घरेलू ट्रैक्टर बिक्री 35,237 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 6% अधिक है।
> कुल ट्रैक्टर बिक्री 37,109 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 9% अधिक है।
> कुल निर्यात 2,671 यूनिट रहा, जो पिछले साल की तुलना में 2% अधिक है।
> घरेलू CV बिक्री 19,826 यूनिट रही, जो पिछले साल की तुलना में 1% अधिक है।

अभी महिंद्रा ने अपनी सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी नहीं किया है। अगले 7 से 10 दिन के अंदर ये डेटा भी सामने आ जाएगा। हालांकि, माना जा रहा है कि महिंद्रा की सेल्स में XUV 3XO का अहम रोल रहा होगा। उम्मीद तो इस बात की भी है कि ये कंपनी के लिए बेस्ट सेलर कार भी बन सकती है। इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट के मुताबिक पिछले महीने XUV 3XO कंपनी के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। ये सेल्स डेटा के साथ सभी को चौंका सकती है। अपने सेगमेंट में ये दूसरे मॉडल पर भी भारी पड़ सकती है।

महिंद्रा XUV3XO के सभी वैरिएंट के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमतें

1. महिंद्रा XUV3XO MX1
कीमत: 7.49 लाख रुपए; इंजन ऑप्शन – 111hp टर्बो-पेट्रोल MT

इस ट्रिम में हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिलेगा।

2. महिंद्रा XUV3XO MX2
कीमत: 9.99 लाख रुपए; इंजन ऑप्शन – 117hp डीजल-MT

इस ट्रिम में MX1 के सभी फीचर्स जैसे हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट मिलेंगे। इसके साथ, 10.25 इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और रिमोट कीलेस एंट्री मिलेगी।

3. महिंद्रा XUV3XO MX2 Pro
कीमत: 8.99 लाख से 10.49 लाख रुपए; इंजन ऑप्शन - 111hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT; डीजल-MT

इस ट्रिम में MX2 के सभी फीचर्स जैसे हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 10.25 इंच टचस्क्रीन, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और रिमोट कीलेस एंट्री मिलेगी। इसके साथ, इसमें सिंगल पेन सनरूफ और व्हीकल कवर्स मिलेंगे।

4. महिंद्रा XUV3XO MX3
कीमत: 9.49 लाख से 11.99 लाख रुपए; इंजन ऑप्शन - 111hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT; डीजल-MT/AT

इस ट्रिम में MX2 प्रो के सभी फीचर्स जैसे हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डेटाइम रनिंग लैंप, विंग मिरर पर LED इंडिकेटर, LED टेल लैंप, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, सिंगल पेन सनरूफ और व्हीकल कवर्स मिलेंगे। इसके साथ, 10.25 इंच HD टचस्क्रीन जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करेगी। साथ ही, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और व्हील कवर भी मिलेंगे।

5. महिंद्रा XUV3XO MX3 Pro
कीमत: 9.99 लाख से 11.49 लाख रुपए; इंजन ऑप्शन - 111hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT; डीजल-MT

इस ट्रिम में MX3 के सभी फीचर्स जैसे 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 16-इंच स्टील व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, आइडल इंजन स्टार्ट/स्टॉप, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर AC वेंट, सेकेंड रो के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रिमोट कीलेस एंट्री, सिंगल पेन सनरूफ और व्हीकल कवर्स मिलेंगे। इसके साथ, 10.25 इंच HD टचस्क्रीन जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस चार्जर और व्हील कवर भी मिलेंगे। इसमें Bi-LED प्रोजेक्चर हेडलैम्प, LED DRL के साथ फ्रंट टर्न इंडिकेटर और रियर LED लाइट बार मिलेगा।

6. महिंद्रा XUV3XO AX5
कीमत: 10.69 लाख से 12.89 लाख रुपए; इंजन ऑप्शन - 111hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT; डीजल-MT

इस ट्रिम में MX3 प्रो के सभी फीचर्स मिलेंगे। इसके साथ, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ, ऑनलाइन नेविगेशन, 16-इंच के डायमंड कट एलॉय, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, रियर वाइपर, वॉशर, डिफॉगर, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर और 6 स्पीकर शामिल हैं।

7. महिंद्रा XUV3XO AX5 L
कीमत: 11.99 लाख रुपए; इंजन ऑप्शन - 131hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT

इस ट्रिम में AX5 प्रो के सभी फीचर्स जैसे 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ, ऑनलाइन नेविगेशन, 16-इंच के डायमंड कट एलॉय, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, रियर वाइपर, वॉशर, डिफॉगर, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर और 6 स्पीकर शामिल हैं। इसके साथ, लेवल 2 ADAS, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिलेगा।

8. महिंद्रा XUV3XO AX7
कीमत: 12.49 लाख से 14.49 लाख रुपए; इंजन ऑप्शन - 131hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT, डीजल MT/AT

इस ट्रिम में AX5 L के सभी फीचर्स जैसे 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ, ऑनलाइन नेविगेशन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, रियर वाइपर, वॉशर, डिफॉगर, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर, लेवल 2 ADAS, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिलेगा। इसके साथ, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम पर लेदरेट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 17-इंच डायमंड कट एलॉय, LED फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 65W USB-C फास्ट चार्जिंग शामिल है।

9. महिंद्रा XUV3XO AX7 L
कीमत: 13.99 लाख से 15.49 लाख रुपए; इंजन ऑप्शन - 131hp टर्बो-पेट्रोल MT/AT, डीजल MT

इस ट्रिम में AX7 के सभी फीचर्स जैसे 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एड्रेनॉक्स कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी बिल्ट-इन एलेक्सा के साथ, ऑनलाइन नेविगेशन, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल विंग मिरर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो हेडलैंप और वाइपर, रियर वाइपर, वॉशर, डिफॉगर, रूफ रेल और रियर स्पॉइलर, लेवल 2 ADAS, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और कूल्ड ग्लव बॉक्स भी मिलेगा। इसके साथ, इसमें पैनोरमिक सनरूफ, प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, डैशबोर्ड और डोर ट्रिम पर लेदरेट, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 17-इंच डायमंड कट एलॉय, LED फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पार्किंग सेंसर और 65W USB-C फास्ट चार्जिंग शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें