Hindi Newsऑटो न्यूज़LML reveals key details about Star electric scooter ahead of launch in India check all details

203km रेंज के साथ सबकी छुट्टी करने आया ये गजब ई-स्कूटर, ओला और एथर की धक-धक शुरू; इसमें मिलेंगे कई एडवांस फीचर्स

LML बहुत जल्द मार्केट में नया स्कूटर लॉन्च करने वाला है। ये ईवी 203km की रेंज ऑफर करेगा। लॉन्चिंग के बाद इस नए ई-स्कूटर का मुकाबला ओला और एथर से होगा। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Jan 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on

भारत में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में अपनी वापसी की तैयारी में एलएमएल (LML) ने अपने आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘स्टार’ के प्रमुख फीचर्स और परफॉर्मेंस डिटेल्स का खुलासा किया है। यह स्कूटर 2023 में आयोजित ऑटो एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किया गया था। इस साल इसके लॉन्च होने की उम्मीद है। ये स्टार एलएमएल (LML) के तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों में से पहला होगा, जो आने वाले दिनों में लॉन्च होंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:फोटोज में 473km रेंज वाली हुंडई क्रेटा ईवी का हर एंगल, जानें धाकड़ ईवी की खासियत

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

203 किमी. की रेंज

एलएमएल (LML) स्टार के प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 203 किमी. की शानदार रेंज ऑफर करता है, जो भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।

बैटरी और पावर

LML के इलेक्ट्रिक स्कूटर स्टार में दो रिमूवेबल बैटरी पैक्स मिलेंगे। हालांकि, बैटरी की सटीक क्षमता का अभी खुलासा नहीं किया गया है।

मोटर और टॉप स्पीड

LML इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7.8bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर होगा। यह 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड ऑफर करेगा।

डिजाइन और फीचर्स

इसमें फ्यूचरिस्टिक लुक के साथ लेटेस्ट टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।एलएमएल स्टार का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक है, जिसमें ब्लैक और व्हाइट का ड्यूल-टोन बॉडी कलर और लाल एक्सेंट्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स शामिल हैं।

फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और एबीएस जैसी सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। यह स्कूटर 14-इंच के पहियों पर चलेगा, जिससे इसकी ग्रिप और बैलेंसिंग शानदार रहेगी।

ग्लोबल ब्रांड्स के डिजाइनरों का योगदान

एलएमएल स्टार के डिजाइन को बनाने में डुकाटी, फेरारी, यामाहा और कावासाकी जैसे ग्लोबल ब्रांड्स के डिजाइनरों का योगदान है। इसके अलावा एलएमएल ने इस स्कूटर के लिए सेंट्रल मोटर व्हीकल्स रूल्स (CMVR) सर्टिफिकेट भी हासिल कर लिया है। इस सर्टिफिकेट से पता चलता है कि ये स्कूटर सरकार द्वारा तय किए गए क्वॉलिटी और सेफ्टी स्टैंडर्ड्स को पूरा करता है।

ये भी पढ़ें:नए साल में इस कंपनी ने लॉन्च किए एक साथ 4 नए स्कूटर, फीचर्स का लगा दिया अंबार

किससे होगा मुकाबला?

भारतीय बाजार में एलएमएल स्टार का मुकाबला ओला S1 प्रो, एथर 450X, टीवीएस iQube और चेतक इलेक्ट्रिक जैसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें