Hindi Newsऑटो न्यूज़Lamborghini sports car worth Rs 1 crore burnt to ashes in Hyderabad Check all details here

हैदराबाद में ₹1 करोड़ की कार जलकर राख, मामला जान हैरान रह जाएंगे आप

हैदराबाद में एक लग्जरी कार में आग लगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक 1 करोड़ रुपये की लेम्बोर्गिनी स्पोर्ट्स कार जलकर राख हो गई। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिंदुस्तानTue, 16 April 2024 06:01 PM
share Share
Follow Us on
हैदराबाद में ₹1 करोड़ की कार जलकर राख, मामला जान हैरान रह जाएंगे आप

13 अप्रैल को तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 1 करोड़ की कीमत वाली एक लेम्बोर्गिनी लग्जरी स्पोर्ट्स कार (Lamborghini luxury sports car) जलकर राख हो गई। जलती हुई लेम्बोर्गिनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस को हरकत में आना पड़ा। महंगी कार में आग लगाए जाने के पीछे के कारण की जांच करने के बाद पुलिस ने कहा कि मालिक और एक डीलर के बीच बकाया भुगतान को लेकर विवाद के कारण यह घटना हुई। जली हुई लेम्बोर्गिनी कार गैलार्डो 2009 मॉडल है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक कार मिल रहा 4 लाख का डिस्काउंट, रेंज 456Km

कार में आग लगने का मामला

पुलिस के मुताबिक पुरानी और महंगी कारों की खरीद-फरोख्त का काम करने वाले एक शख्स ने लेम्बोर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर को जानबूझकर आग लगाने के लिए कुछ अन्य लोगों की मदद ली। वीडियो में पीले रंग की लेम्बोर्गिनी मॉडल को हैदराबाद के बाहरी इलाके में एक सड़क पर आग की लपटों में घिरा हुआ देखा जा सकता है। दमकल कर्मी कुछ कर पाते इससे पहले ही कार जलकर राख हो गई।

पुलिस ने बताया कि लेम्बोर्गिनी गैलार्डो स्पाइडर का मालिक कार को डीलर को बेचना चाहता था। उन्होंने डीलर से संभावित खरीदारों की तलाश करने को कहा था। इसके बाद डीलर ने कार मालिक के एक दोस्त को फोन किया और उसे 13 अप्रैल को कार को ममीदिपल्ली रोड पर ले जाने के लिए कहा। जब कार पहुंची, तो डीलर और उसके कुछ सहयोगियों ने लेम्बोर्गिनी कार पर पेट्रोल डाला और उसे आग लगा दी। डीलर के मुताबिक, लेम्बोर्गिनी के मालिक पर उसका पैसा बकाया था।

डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने डीलर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उस पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 435 के तहत नुकसान पहुंचाने के इरादे से आग या विस्फोटक पदार्थ से हरकत करने का मामला दर्ज किया गया है।

10 साल पहले बंद हुई गैलार्डो

गैलार्डो उन सुपरकारों में से एक है, जिसे लेम्बोर्गिनी ने लगभग 10 साल पहले बंद कर दिया था। इसे सुपरकार निर्माता की ह्यूरिकॉन लाइनअप का पुराना मॉडल माना जाता है, जो वर्तमान में दुनिया भर में बेची जाती है।

ये भी पढ़ें:अपना बजट रखिए तैयार, जल्द होगी रॉयल एनफील्ड के इस नए बाइक की एंट्री

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें