KTM मोटरसाइकिल पर कंपनी दे रही 5 साल की वारंटी, सालभर के लिए रोड साइड असिस्टेंस सर्विस भी एकदम फ्री
- देश के अंदर स्पोर्ट्स टू-व्हीलर सेगमेंट में KTM का अलग रुतबा है। कंपनी के पास मोटरसाइकिल की लंबी रेंज मौजूद है। इसमें बजट से लेकर प्रीमियम तक के मॉडल शामिल हैं।
देश के अंदर स्पोर्ट्स टू-व्हीलर सेगमेंट में KTM का अलग रुतबा है। कंपनी के पास मोटरसाइकिल की लंबी रेंज मौजूद है। इसमें बजट से लेकर प्रीमियम तक के मॉडल शामिल हैं। खास बात ये है कि बजट बाइक का डिजाइन भी बेहतर प्रीमियम नजर आता है। अब कंपनी अपनी सेल्स को बूस्ट करने के लिए सभी मॉडल के ऊपर 5 साल की वारंटी के साथ रोड साइड असिस्टेंस का फ्री ऑफर लेकर आई है। अपनी इस स्कीम के साथ वो सेल्स बढ़ाने के बास ग्राहकों का एक्सीपिरियंस भी बेहतर करना चाहती है।
KTM और Husqvarna पर 5 साल की वारंटी
KTM की सभी मोटरसाइकिल पर 5 साल की वारंटी मिलेगी। ये स्कीम 1 अप्रैल, 2024 से खरीदी गई सभी KTM और Husqvarna बाइक के लिए लागू हो चुकी है। वारंटी पैकेज में 2 साल या 30,000 किमी की स्टैंडर्ड वारंटी और 3 साल या 45,000 किमी की एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है। KTM वारंटी देकर ग्राहकों को मानसिक तौर पर बेहतर बनाना चाहती है। कंपनी का कहना है कि ग्राहक उसकी मोटरसाइकिल को खरीदने के बाद बिना किसी चिंता के चलाएं। नए वारंटी पैकेज में कंपनी सभी कम्पोनेंट और मेंटेनेंस कॉस्ट को शामिल किया है।
1 साल का रोड साइड असिस्टेंस भी फ्री
KTM या Husqvarna बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को 1 साल के फ्री रोड साइड असिस्टेंस पैकेज का फायदा भी मिलेगा। इसमें 24X7 सड़क किनारे सहायता, सुरक्षित टोइंग, ऑन-साइट मरम्मत और फ्लैट टायर सहायता जैसी सर्विसेज मिलेंगी। यह KTM का एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि यह ग्राहकों को बिना किसी चिंता के मोटरसाइकिल चलाने में मदद करता है। मोटरसाइकिल में अक्सर टायर फटने के कारण एक जगह फंसने की टेंशन बाइक राइडर्स को सताती है।
KTM की अपकमिंग मोटरसाइकिल
KTM भारतीय बाजार में अपने पोर्टफोलियो का विस्तार करने का प्लान बना रही है। अभी तक, के पोर्टफोलियो में KTM डुक, 125, 200, 250 और 390 शामिल है। RC रेंज में RC 200 और RC 390 शामिल हैं। वहीं, ADV सीरीज में ADV 390 एडवेंचर और 390 ADV X शामिल है। कंपनी जल्द ही नई 390 Enduro को पोर्टफोलियो में जोड़ना चाहती है, जिसे टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया है। KTM 390 Enduro का भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड हिमालयन रेड 450 से मुकाबला होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।