पूरी जनवरी मिलेगा इस मोटरसाइकिल पर डिस्काउंट, इसकी कीमत घटकर सिर्फ इतने रुपए रह गई
- KTM इंडिया ने अपनी 250 ड्यूक पर मिलने वाले डिस्काउंट 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी इस मोटरसाइकिल पर 20,000 रुपए की छूट दे रही है। जिसके चलते इसकी एक्स-शोरूम घटकर 2.25 लाख रुपए हो गई है।
KTM इंडिया ने अपनी 250 ड्यूक पर मिलने वाले डिस्काउंट 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी इस मोटरसाइकिल पर 20,000 रुपए की छूट दे रही है। जिसके चलते इसकी एक्स-शोरूम घटकर 2.25 लाख रुपए हो गई है। डिस्काउंट के चलते KTM 250 ड्यूक को खरीदना आपके लिए बढ़िया डील साबित हो सकती है। कंपनी ने बीते साल इसमें नया एबोनी ब्लैक कलर जोड़ा था। अब इस मोटरसाइकिल को 4 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसके 3 अन्य कलर ऑप्शन में सिरेमिक व्हाइट, इलेक्ट्रिक ऑरेंज और अटलांटिक ब्लू भी शामिल हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुस्कवर्ना विटपिलन 250 और सुजुकी गिक्सर 250 से होता है।
KTM ड्यूक 250 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
नई ड्यूक 250 में पहले के समान 249cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है, जो 9,250rpm पर 31ps की पावर और 7,250rpm पर 25Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ-साथ एक दो-तरफा क्विकशिफ्टर से जोड़ा गया है। इसमें राइड मोड्स स्ट्रीट मोड और ट्रैक मोड ऑप्शन मिलते है। दोनों आसानी से TFT डिस्प्ले के माध्यम से टॉगल किए जाते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंइसमें 5-इंच का कलर TFT डिस्प्ले Gen-3 KTM 390 DUKE से लिया गया है। यह ग्लास डिस्प्ले एक नए स्विच क्यूब के साथ जोड़ा गया है, जिसमें चौतरफा मेनू स्विच हैं, जो आसान बातचीत की अनुमति देते हैं। यहां तक कि स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी है। 5-इंच TFT से लैस है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/SMS अलर्ट नोटिफिकेशन की सुविधा देता है।
KTM ड्यूक 250 को स्प्लिट-ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया है, जिसमें सस्पेंशन के लिए आगे इनवर्टेड फोर्क और पीछे प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक यूनिट मिलती है। ब्रेकिंग के लिए 17-इंच के एलॉय व्हील्स पर डिस्क ब्रेक दिए हैं। इसमें स्विचेबल रियर ABS, लैप टाइमर और एक टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के साथ 2 राइडिंग मोड- स्ट्रीट और ट्रैक मिलते हैं। भारत में इसका मुकाबला, ट्रायम्फ स्पीड 400, होंडा CB360RS, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 और येज्दी स्क्रैम्बलर से होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।