Hindi Newsऑटो न्यूज़kia syros is preparing to enter the market

नेक्सन, ब्रेजा को टक्कर देने आ रही नई किआ SUV, लॉन्च होते ही खरीदने टूटेंगे ग्राहक! जानिए डिटेल्स

किआ सिरोस में ग्राहकों को 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ADAS टेक्नोलॉजी, एक बड़ा सनरूफ, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 06:58 PM
share Share

दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ भारत में साल 2025 की शुरुआत या मध्य तक एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी पेश करने के लिए तैयार है जिसका वर्तमान कोडनेम 'क्लैविस' है। हालांकि, अपकमिंग एसयूवी का नाम किआ सिरोस हो सकता है जिसे हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में ट्रेडमार्क किया गया है। पिछले कुछ महीनों में किआ सिरोस (Kia Syros) को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, किआ सा का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3X0, रेनॉल्ट किगर, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स, टाटा पंच, हुंडई एक्सटर और निसान मैग्नाइट जैसी एसयूवी से होगा।

ये भी पढ़ें:थोड़ा करिए इंतजार! मार्केट में होने जा रही 3 नए 7-सीटर मॉडल की एंट्री

कुछ ऐसी होगी एसयूवी की डिजाइन

अगर डिजाइन की बात करें तो किआ सिरोस में एक सीधा फ्रंट एंड होगा जो एक वर्टिकली एलइडी लाइट सिस्टम से हाईलाइट किया जाएगा। इसके अलावा, कार में पीछे की तरफ एक यूनिट पिलर माउंटेड एल-साइज एलइडी टेल लैंप होगी। दूसरी ओर कार में नए डिजाइन किए गए 16-इंच के अलॉय-व्हील और फंक्शनल रूफ रेल भी मौजूद रहेगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा करते हैं कि किआ सिरोस में कंपनी की पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस की तुलना में ज्यादा बड़ा केबिन और बड़ा बूट स्पेस होगा।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है नई SUV तो महिंद्रा XUV 3X0 है एक शानदार ऑप्शन, पॉइंट वाइज जानिए खासियत

धांसू फीचर्स से लैस होगी एसयूवी

अगर पावरट्रेन की बात करें तो किआ सिरोस के निचले ट्रिम्स में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। जबकि कार के हाई-स्पेक वेरिएंट में 1.0-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। बता दें कि कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार में स्टैंडर्ड 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ADAS टेक्नोलॉजी, एक बड़ा सनरूफ, 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें दी जाएगी।

(प्रतीकात्मक फोटो- Kia Syros)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें