Hindi Newsऑटो न्यूज़kia syros is preparing for a grand entry in the market new details revealed

मार्केट में धमाकेदार एंट्री की तैयारी कर रही किआ की नई कॉम्पैक्ट SUV, धांसू फीचर्स से लैस होगी कार; जानिए डिटेल्स

किआ साइरोस में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पावर्ड एंड वेंटीलेटेड सीटें और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 25 Nov 2024 01:07 PM
share Share

निकट भविष्य में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ आने वाले दिनों में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग एसयूवी किआ साइरोस (Kia Syros) होगी जिसे साल 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, किआ साइरोस को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉइ वीडियो में देखा गया है जिसका क्रेडिट कमलहसन को जाता है।

कुछ ऐसी हो सकती है डिजाइन

बता दें कि अन्य किआ कारों की तरह साइरोस को भी HTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+ और GTX+ जैसे ट्रिम में लॉन्च किया जा सकता है। दूसरी ओर स्पाइ शॉट्स के अनुसार कार में एलईडी सिग्नेचर के साथ एलईडी लाइटिंग और हाई-माउंटेड एलईडी स्टॉपलाइट भी है। इसके अलावा, कार में टाइगर नोज ग्रिल, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-टोन रूफ रेल्स और डायमंड-कट जियोमेट्रिकल डिजाइन अलॉय-व्हील भी देखे जा सकते हैं। बता दें कि ग्राहकों को एसयूवी के एक्सटीरियर में और भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें:ब्रेजा और नेक्सन की बोलती बंद करने आ रही ये भौकाली SUV, ₹8 लाख हो सकती है कीमत

धांसू फीचर्स से लैस होगी एसयूवी

फीचर्स की बात करें तो किआ साइरोस में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच का ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके अलावा, कार में आगे की तरफ पावर्ड एंड वेंटीलेटेड सीटें, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, बोस ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी जागी। वहीं, फीचर्स के तौर पर कार में ADAS टेक्नोलॉजी और 360-डिग्री कैमरा के साथ फ्रंट पार्किंग सेंसर और 6-एयरबैग भी दिया जा सकता है।

कुछ ऐसा हो सकता है पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग किआ साइरोस में 1.2-लीटर का 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन या 1.0-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन मिल सकता है। इसके बाद कंपनी किआ साइरोस के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी लॉन्च कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि किआ साइरोस EV सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 350 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें