खरीदनी है वेंटीलेटेड सीट्स से लैस अफॉर्डेबल SUV तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, सबकी कीमत ₹15 लाख से कम
टाटा नेक्सन हमेशा से एक पॉपुलर एसयूवी रही है। अगर आप वेंटिलेटेड सीट्स वाले फीचर्स पाना चाहते हैं तो आपके लिए टाटा नेक्सन का टॉप-स्पेक फीयरलेस प्लस वेरिएंट एक शानदार ऑप्शन हो सकता है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस फीचर्स की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इनमें वेंटिलेटेड सीट्स भी एक पापुलर फीचर्स है। वेंटिलेटेड सीट्स एक ऐसा फीचर है जो गर्मियों में कार की यात्रा को ज्यादा कंफर्टेबल बना सकती है। ऐसी सीटें गर्मियों में कार में बैठे लोगों को ठंडा और आरामदायक रखने के लिए एक लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का यूज करती है। बता दें कि आमतौर पर वेंटीलेटेड सीट्स ज्यादा महंगी कारों में उपयोग में लाई जाती है। हालांकि, अगर आप अफॉर्डेबल कीमत वाली एसयूवी में वेंटिलेटेड सीट्स वाला फीचर्स पाना चाहते हैं तो यह खबर आपके काम की है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं 15 लाख रुपये से कम कीमत वाली 3 ऐसी एसयूवी के बारे में जिसमें ग्राहकों को वेंटिलेटेड सीट्स का फीचर्स मिलता है।
Kia Sonet
भारतीय ग्राहकों के बीच किआ सोनेट सबसे ज्यादा पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। बता दें कि किआ सोनेट के टॉप वेरिएंट HTX ट्रिम में ग्राहकों को वेंटीलेटेड सीट्स का फीचर्स मिलता है। भारतीय मार्केट में किआ सोनेट के HTX वेरिएंट की मार्केट में कीमत 11.72 लाख रुपये से शुरू होती है।
Tata Nexon
भारतीय ग्राहकों के बीच टाटा नेक्सन हमेशा से एक पॉपुलर एसयूवी रही है। अगर आप वेंटिलेटेड सीट्स वाले फीचर्स पाना चाहते हैं तो आपके लिए टाटा नेक्सन का टॉप-स्पेक फीयरलेस प्लस वेरिएंट एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टाटा नेक्सन के इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.60 लाख रुपये है।
Tata Punch EV
लॉन्च होने के बाद से टाटा पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। अगर आप भी वेंटीलेटेड सीट्स से लैस नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए टाटा पंच EV का एंपावर्ड प्लस वेरिएंट एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि टाटा पंच EV के इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.69 लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।