Hindi Newsऑटो न्यूज़kia sonet becomes the companyss best selling car

ग्राहकों की पहली पसंद बन गई किया कि ये SUV, कीमत ₹8 लाख से भी कम; बिक्री में बन गई नंबर-1

किया इंडिया ने पिछले महीने यानी फरवरी, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। एक बार फिर किया सोनेट (Kia Sonet) कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानTue, 12 March 2024 10:25 AM
share Share

किया इंडिया ने पिछले महीने यानी फरवरी, 2024 में हुई कार बिक्री का डेटा रिलीज कर दिया है। एक बार फिर किया सोनेट (Kia Sonet) कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई है। हालांकि, इस दौरान किया की बिक्री में सालाना आधार पर 7 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि किया सोनेट ने ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में 9,836 यूनिट कार की बिक्री की थी। कार बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर किया सेल्टोस रही। किया सेल्टोस ने पिछले महीने 22 पर्सेंट की सालाना गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले किया सेल्टोस ने कुल 8,012 यूनिट कार की बिक्री की थी।

सिर्फ 1 यूनिट बिकी किया की ये इलेक्ट्रिक कार

कार बिक्री की इस लिस्ट में किया कैरेंस चौथे नंबर पर रही। बता दें कि किया कैरेंस ने पिछले महीने कुल 4,832 यूनिट कार की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले फरवरी, 2023 में किया कैरेंस ने कुल 6,248 यूनिट कार की बिक्री की थी। दूसरी ओर कार बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर रहने वाली इलेक्ट्रिक कार किया EV6 को मात्र एक ग्राहक नसीब हुआ। वहीं, किया की प्रीमियम MPV कार्निवल पिछले महीने बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी। जबकि फरवरी, 2023 में किया कार्निवल की कुल 504 यूनिट बिक्री हुई थी।

इतनी है किया सोनेट की कीमत

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने किया सोनेट के फेसलिफ्ट वर्जन को पिछले साल दिसंबर महीने में लॉन्च किया था। किया सोनेट की मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 15.69 लाख रुपये तक जाती है। किया सोनेट एक 5-सीटर कर है। फीचर्स के तौर पर कार में ग्राहकों को 10.25-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़े:हुंडई की इस SUV से बुरी तरह रूठे ग्राहक, पिछले महीने सिर्फ 157 यूनिट बिकी कार

कुछ ऐसा है किया सोनेट का पावरट्रेन

अगर पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 3 इंजन ऑप्शन दिया गया है। पहला 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन है जो 120bhp की अधिकतम पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। दूसरा इंजन 1.2 लीटर नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल से लैस है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। जबकि तीसरा ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल इंजन का दिया गया है जो अधिकतम 116bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

यहां देखें पूरी लिस्ट

Kia Sonet- 9,102

Kia Seltos- 6,265

Kia Carens- 4,832

Kia EV6- 1

Carnival- 0

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख