Hindi Newsऑटो न्यूज़kia seltos including these three models are great mid-size suv options

नई मिड-साइज SUV खरीदने की कर रहे हैं प्लानिंग! ये रहे हुंडई क्रेटा सहित 3 शानदार ऑप्शन

भारतीय ग्राहकों के बीच किआ सेल्टोस एक पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी रही है। भारतीय मार्केट में किया सेल्टोस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये तक जाती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 15 Nov 2024 09:53 AM
share Share

निकट भविष्य में नई मिड-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, बीते कुछ सालों से इस सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। बता दें कि इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। हालांकि, इस सेगमेंट में बीते कुछ महीनों से लगातार हुंडई क्रेटा का दबदबा रहा है। बता दें कि हुंडई क्रेटा ने बीते महीने 17,000 यूनिट से ज्यादा कार की बिक्री करके इस सेगमेंट में भी टॉप पोजीशन हासिल किया। इस सेगमेंट की लगातार बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए आइए जानते हैं इस सेगमेंट की 3 शानदार एसयूवी के बारे में विस्तार से।

Kia Seltos

भारतीय ग्राहकों के बीच किआ सेल्टोस एक पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी रही है। बता दें कि भारतीय मार्केट में किया सेल्टोस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.89 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.45 लाख रुपये तक जाती है। अगर पावरट्रेन की बात करें तो एसयूवी में 1.5-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.5-लीटर का नेचुरली एस्पिरिटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा, कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:सीधे ₹2 लाख की छूट! हुंडई की इन दो इलेक्ट्रिक कारों पर बंपर छूट

Hyundai Creta

निकट भविष्य में नई मिड-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हुंडई क्रेटा एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि हुंडई क्रेटा भारतीय मार्केट में मौजूद बेस्ट-सेलिंग मिड-साइज एसयूवी है। भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.30 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि हुंडई क्रेटा मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लेकर धांसू सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। इसके अलावा, ग्राहकों को हुंडई क्रेटा में पेट्रोल और डीजल सहित 3 पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है।

Maruti Suzuki Grand Vitara

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारतीय मार्केट में मौजूद टॉप-सेलिंग मिड-साइज एसयूवी में से एक है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.93 लाख रुपये तक जाती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में भी ग्राहकों को 3 पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, कार पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और धांसू सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें