Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Seltos GTX, GTX Plus And X Line Variants Get New Features

क्रेटा, विटारा और एलिवेट की बिक्री का गणित बिगाड़ेगी ये SUV! कंपनी ने कई सारे नए फीचर्स का लगा दिया अंबार

  • किआ इंडिया भारतीय बाजार में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। कंपनी लगातर अपनी SUVs में नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। उसने पिछले सप्ताह 2024 सेल्टोस GTX वैरिएंट को लॉन्च किया था।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 09:07 AM
share Share
Follow Us on

किआ इंडिया भारतीय बाजार में अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है। कंपनी लगातर अपनी SUVs में नए-नए फीचर्स जोड़ रही है। उसने पिछले सप्ताह 2024 सेल्टोस GTX वैरिएंट को लॉन्च किया था। सेल्टोस का नया GTX वैरिएंट सेल्टोस 2024 के HTX प्लस और GTX प्लस वैरिएंट के बीच में आता है। अब कंपनी ने अपनी C-सेगमेंट SUV के टॉप GTX प्लस और X-लाइन वैरिएंट में नए फीचर्स जोड़े हैं। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब आपको इसके नए फीचर्स की लिस्ट के बारे में पता होना चाहिए।

किआ सेल्टोस के टॉप 3 वैरिएंट GTX, GTX प्लस और X-Line में 2 पावरट्रेन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें पहला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCT) से जुड़ा है। वहीं, दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन जो 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक से जुड़ा है। सेल्टोस का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक जैसे मॉडल से होता है। चलिए सेल्टोल के सभी टॉप वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमतें भी देखिए।

2024 किआ सेल्टोस की कीमतें जुलाई 2024
GTX, GTX प्लस और X-लाइन
GTXRs. 18,99,900
GTX+Rs. 19,99,900
GTX+ (S)*Rs. 19,39,900
X-LineRs. 20,36,900
X-Line (S)*Rs. 19,64,900
सभी एक्स-शोरूम कीमतें लाख रुपए में हैं।

2024 सेल्टोस GTX के फीचर्स
इस वैरिंट में 18 इंच के ब्लैक एलॉय व्हील, GT Line एक्सक्लूसिव फ्रंट और रियर बॉडी किट, डुअल स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट (केवल टर्बो पेट्रोल), ग्लॉस ब्लैक रूफ रैक, व्हाइट इन्सर्ट के साथ पूरी तरह से ब्लैक इंटीरियर, व्हाइट इन्सर्ट के साथ ब्लैक लेदरेट सीट्स, GT Line लोगो और व्हाइट सिलाई के साथ स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्टी ऑल-ब्लैक रूफ लाइनिंग, व्हाइट ब्रेक कैलिपर्स, ADAS लेवल-2 जिसमें 14 ऑटोनॉमस फीचर्स, 360-डिग्री कैमरा और ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, रेन-सेंसिंग वाइपर, UV-कट फ्रंट विंडशील्ड और सभी डोर विंडो, स्लाइडिंग सेंटर कंसोल आर्मरेस्ट और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स शामिल हैं।

2024 सेल्टोस GTX प्लस फीचर्स
सेल्टोस 2024 का GTX प्लस वैरिएंट नई सेल्टोस GTX की तुलना में कई फीचर्स से लैस है। इसमें 8-स्पीकर वाला बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, स्मार्ट प्योर एयर प्यूरीफायर, 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, 19 ऑटोनॉमस सुविधाओं के साथ ADAS लेवल-2 और 2024 किआ सेल्टोस एक्स-लाइन फीचर्स मिलते हैं।

2024 सेल्टोस X-लाइन के फीचर्स
2024 सेल्टोस एक्स-लाइन वैरिएंट में नई सेल्टोस GTX प्लस की तुलना में कई एक्स्ट्रा फीचर्स मिलते हैं। इसमें नर्लड ग्लॉसी ब्लैक सराउंड के साथ रेडिएटर ग्रिल, ग्लॉस ब्लैक ORVM कवर और डोर हैंडल, सेज ग्रीन इन्सर्ट के साथ पूरी तरह से ब्लैक इंटीरियर, शेवरॉन पैटर्न के साथ सेज ग्रीन लेदरेट सीटें, सेल्टोस लोगो और ऑरेंज स्टिचिंग के साथ स्टीयरिंग व्हील, ग्लॉस ब्लैक फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, 8.0-इंच हेड-अप डिस्प्ले और मैट ग्रेफाइट और ऑरोरा ब्लैक पर्ल कलर ऑप्शन शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें