डीलरशिप पर पहुंचने लगा किआ सेल्टोस का ये नया वैरिएंट, बोस म्यूजिक सिस्टम समेत कई एडवांस फीचर्स से लैस
कार निर्माता कंपनी किआ सेल्टोस (Kia Seltos) का एक नया ग्रैविटी वैरिएंट (Gravity Edition) लॉन्च कर दिया है। अब यह डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। ये एसयूवी बोस म्यूजिक सिस्टम समेत कई एडवांस फीचर्स से लैस है।
कार निर्माता कंपनी किआ ने हाल ही में एक नया ग्रैविटी वैरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.63 लाख रुपये है। यह नया वैरिएंट HTX वैरिएंट के ऊपर वैरिएंट पर आता है। ये कार कई गजब फीचर्स से लैस है। लॉन्च के बाद सेल्टोस का ग्रैविटी वैरिएंट (Seltos Gravity) भारत भर में शोरूम तक पहुंचना शुरू हो गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कई खास फीचर से लोड है ग्रैविटी वैरिएंट
किआ सेल्टोस ग्रैविटी (Kia Seltos Gravity) में 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डैश कैमरा, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, बोस (Bose) म्यूजिक सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, 17-इंच अलॉय के व्हील्स, रियर स्पॉइलर और ग्रैविटी बैज जैसे फीचर्स लोड किए गए हैं। इसके अलावा यह नया वैरिएंट तीन एक्सटीरियर कलर ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ऑरोरा ब्लैक पर्ल और डार्क गन मेटल मैट फिनिश में में उपलब्ध है।
इंजन पावरट्रेन
इंजन पावरट्रेन की बात करें तो किआ सेल्टोस ग्रैविटी (Kia Seltos Gravity) को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा रहा है। इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलता है। ट्रांसमिशन विकल्पों के डीजल मोटर को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा पेट्रोल इंजन मैनुअल और CVT यूनिट के साथ उपलब्ध है।
24 घंटों में 1,800 यूनिट से ज्यादा बुकिंग
कोरियाई ऑटोमेकर किआ ने अपनी अपकमिंग MPV नई कार्निवल के साथ एक बुकिंग माइलस्टोन किया है। बुकिंग शुरू होने के अंदर 24 घंटों में कार निर्माता ने 2 लाख रुपये के टोकन अमाउंट के साथ 1,800 यूनिट से ज्यादा बुकिंग दर्ज की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।