देश के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर ही होगी इस ईवी की बिक्री, जानिए ऐसा क्या खास?
EV9 की बिक्री देश के कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर ही होगी। यह ईवी कई गजब फीचर्स से लैस होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
भारतीय बाजार में किआ ईवी9 (Kia EV9) की कीमत 1.30 करोड़ रुपये से शुरू होती है। यह केवल GT-Line AWD ट्रिम में उपलब्ध होगी। किआ (Kia) ने इस महीने की शुरुआत में कार्निवल (Carnival) प्रीमियम और EV9 EV के लॉन्च के साथ भारत में अपनी प्रीमियम इनिंग शुरू की थी। यह किआ (Kia) के प्रीमियम सेगमेंट में पहली एंट्री है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
किआ ईवी9 की कीमत
किआ ईवी9 भारत में लॉन्च हो गई है। यह भारत में किआ की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार है, जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।
किआ ईवी9 के फीचर्स
किआ ईवी9 की फीचर लिस्ट में दो 12.3-इंच टचस्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक ड्राइवर डिस्प्ले), एक 5.3-इंच डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल, और 11-इंच हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) शामिल है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में दो सिंगल पैन सनरूफ, डिजिटल आईआरवीएम, और 3-जोन ऑटोमैटिक एसी जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इसकी फ्रंट और सेकंड रो सीट के लिए लेग सपोर्ट के साथ रिलेक्शन फीचर भी दिया गया है। इसकी सीट में हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन भी मिलता है।
वैरिएंट और बैटरी पैक
किआ ईवी9 इलेक्ट्रिक कार एक GT लाइन वैरिएंट में उपलब्ध है। किआ ईवी9 की बैटरी पैक कैपेसिटी और रेंज की बात करें तो किआ ईवी9 ईवी में 99.8kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप दिया गया है, जिसका पावर आउटपुट 384ps और 700nm है।
इसके रेंज की बात करें तो फुल चार्ज करने पर यह ईवी 561 किलोमीटर तक की रेंज देती है। यह इलेक्ट्रिक एसयूवी कार 350 किलोवॉट तक की डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है, जिससे इसकी बैटरी को 10 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में महज 24 मिनट लगते हैं।
किआ ईवी9 की सेफ्टी
किआ ईवी9 का यूरो एनकैप और ऑस्ट्रेलियन एनकैप क्रैश टेस्ट हो चुका है, जिसमें इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक कार में 10 एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर मिलते हैं। इसमें लेवल-2 ADAS भी दिया गया है।
2024 किआ कार्निवल के रायवल
किआ ईवी9 का मुकाबला BMW आईएक्स और मर्सिडीज-बेंज ईक्यूई एसयूवी से सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर खरीदा जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।