Hindi Newsऑटो न्यूज़kia ev9 including 3 new cars will be launched in october 2024

बजट रखिए तैयार, अक्टूबर में होगी 3 धांसू कारों की एंट्री; लॉन्च डेट भी है कंफर्म, जानिए पूरी डिटेल्स

किआ इंडिया भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए आगामी 3 अक्टूबर को एक फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ EV9 होगी

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 27 Sep 2024 04:13 PM
share Share
Follow Us on

निकट भविष्य में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अगले महीने यानी अक्टूबर के दौरान अपने कई मॉडल को लॉन्च करने जा रही है। इनमें दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ से लेकर निसान तक शामिल है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अगले महीने 3 नई कार भारतीय मार्केट में दस्तक देने जा रही है जिनका लॉन्च डेट कंफर्म हो चुका है। बता दें कि अपकमिंग कारों की लिस्ट में इलेक्ट्रिक मॉडल भी शामिल है। आइए जानते हैं अक्टूबर महीने में लॉन्च होने जा रहे 5 अपकमिंग मॉडल के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

New Kia Carnival

दिग्गज कार निर्माता कंपनी किआ इंडिया आने वाले 3 अक्टूबर को भारतीय मार्केट में अपडेटेड कार्निवल को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि अपडेटेड किआ कार्निवल के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़ा बदलाव होने जा रहे हैं। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपडेटेड किआ कार्निवल की कीमत 50 लाख रुपये से ज्यादा होगी।

ये भी पढ़ें:बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की 3 कॉम्पैक्ट SUV

Kia EV9

किआ इंडिया भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड को देखते हुए आगामी 3 अक्टूबर को एक फ्लैगशिप मॉडल लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ EV9 होगी जो सिंगल चार्ज पर 561 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।

Nissan Magnite Facelift

दूसरी ओर दिग्गज जापानी कार निर्माता कंपनी निसान भी अपनी पॉपुलर एसयूवी मैग्नाइट के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट भारतीय मार्केट में 4 अक्टूबर को लॉन्च होगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव किया जाएगा। हालांकि, कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें