भारत में शुरू हुई KIA की इस नई SUV की टेस्टिंग, फीचर्स भी हो गए LEAK! तगड़ी सेफ्टी से होगी लैस
- किआ की न्यू क्लैविस (Clavis) SUV को विदेशी जमीं पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। अब इसे पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया।
किआ की न्यू क्लैविस (Clavis) SUV को विदेशी जमीं पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। अब इसे पहली बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया। भारत में टेस्टिंग से ये भी साफ हो गया है कि इसे यहां लॉन्च किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान ये पूरी तरह कपड़े में लिपटी हुई थी। जिससे इसका ज्यादातर डिजाइन छिपा हुआ था। इसके बाद भी इसके कई एलिमेंट सामने आ गए।
इसमें डुअल-टोन रूफ रेल्स, एलॉय व्हील, फ्रंट डोर-माउंटेड ORVMs, बॉडी कलर ए और बी-पिलर्स, फ्रंट और रियर क्वार्टर ग्लास शामिल हैं। क्लैविस B-SUV में पीछे की तरफ प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED टेललाइट्स, डुअल-टोन इंटीरियर थीम, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, पैनोरमिक सनरूफ और 360-डिग्री कैमरा जैसे भी कई एलिमेंट दिखाई दिए।
कई पावरट्रेन ऑप्शन में आ सकती है क्लैविस
किआ क्लैविस में कई पावरट्रेन ऑप्शन मिल सकते हैं। क्लैविस में एक्सटर की तरह ही 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो 82 bhp और 114 nm आउटपुट देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड AMT से जोड़ा जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ICE और हाइब्रिड के साथ EV में ला सकती है। कंपनी ईवी से पहले इंजन वाले मॉडल की बिक्री शुरू होने की उम्मीद है। किआ क्लैविस EV को ICE मॉडल के समान प्लेटफॉर्म पर तैयार कर सकती है।
सालाना 1 लाख SUV प्रोडक्शन का प्लान
ऑटो इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र की मानें तो किआ इंडिया सालाना AY SUV की करीब 1 लाख यूनिट का प्रोडक्शन करने की प्लानिंग कर रही है। जिसमें 80% यूनिट इंटरनल कॉम्बस्शन इंजन वाली यूनिट शामिल हैं। इसमें कुछ प्रतिशत एक्सपोर्ट भी शामिल रहेगा। माइक्रो SUV सेगमेंट में अभी टाटा पंच का एक तरफा दबदबा है। नवंबर में पंच की 14,383 यूनिट्स बिकी थीं। वहीं एक्सटर की 8,325 यूनिट बिकीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।