Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Clavis officially teased ahead of launched Check all details

किआ जल्द लॉन्च कर सकती है नई क्लाविस SUV, सेल्टोस और सोनेट के बीच लेगी पोजिशन

किआ बहुत जल्द नई क्लाविस SUV लॉन्च कर सकती है। किआ की ये नई एसयूवी सेल्टोस और सोनेट के बीच पोजिशन लेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 6 Nov 2024 06:12 PM
share Share

किआ इंडिया ने आधिकारिक तौर पर अपनी अपकमिंग एसयूवी को टीज कर दिया है, जिसका नाम क्लाविस हो सकता है। किआ क्लाविस को कंपनी सेल्टोस और सोनेट के बीच पोजिशन की जा सकती है। दिलचस्प बात यह है कि किआ क्लाविस कंपनी की किआ 2.0 स्ट्रेटजी के तहत कंपनी के डिजाइन 2.0 फिलॉस्फी वाली पहली भारत में बनी एसयूवी होगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मार्केट में एंट्री की तैयारी में हुंडई और किआ के 3 धांसू इलेक्ट्रिक मॉडल

किआ क्लाविस की डिजाइन
किआ क्लाविस को 'एसयूवी की एक नई प्रजाति' करार देते हुए किआ इंडिया ने कहा कि एसयूवी हाल ही में भारतीय बाजार में लॉन्च की गई किआ ईवी9 और कार्निवल लिमोसिन से इंस्पायर एडवांस डिजाइन एस्थेटिक्स को अपनाएगी। डिजाइन की बात करें तो किआ क्लाविस के बारे में ज्यादा कुछ डिटेल सामने नहीं आई है, लेकिन एसयूवी के पहले स्केच से इसके अनूठे डिजाइन वाले साइड और रियर प्रोफाइल का पता चलता है। साइड में मौजूदा एसयूवी की तुलना में क्लाविस में किआ कैरेंस में देखे गए समान अधिक RV जैसा डिजाइन होगा।

किआ क्लाविस के साइड प्रोफाइल स्केच से पता चलता है कि एसयूवी में फ्लैट रूफ होगा और साथ ही फ्लश स्टाइल डोर हैंडल भी होंगे। इस बीच पीछे की तरफ क्लाविस में बूट के ऊपरी हिस्से पर लगे L-साइज के टेल लाइट के साथ एक फ्लैट बूट लिड होगा। कुल मिलाकर किआ क्लाविस अपने बॉक्सी शेप और फ्लैट सर्फेस के साथ एक RV की तरह दिखती है।

किआ क्लाविस के बार में और क्या पता है?

किआ क्लाविस को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पिछली स्पाई फोटो से पता चला है कि एसयूवी एलईडी यूनिट्स के साथ वर्टिकल स्टैक्ड प्रोजेक्टर हेडलैंप और वर्टिकल एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ आएगी। स्पाई शॉट्स से यह भी पता चला है कि इसमें एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप होगा। इसके अलावा ब्रेक लैंप बंपर लगाए जाएंगे।

स्पाई शॉट्स ने पुष्टि की है कि कुछ डिजाइन फीचर किआ के टॉप-एंड इलेक्ट्रिक वाहन ईवी9 खास रूप से रियर टेल लाइट्स से मिलते-जुलते हैं। एसयूवी रूफ रेल से लैस होगी। उम्मीद है कि किआ क्लाविस में एक बड़े और ओपेन केबिन के लिए काफी बड़ी विंडो होंगी। इसके अलावा वाहन के किनारों पर 4-स्पोक वाले अलॉय व्हील का एक नया सेट होगा।

किआ क्लाविस पेट्रोल और ईवी दोनों पावरट्रेन के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है। इंजन विकल्पों में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हो सकते हैं। 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 118 bhp की पावर और 172nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। पेट्रोल वैरिएंट के लिए ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक शामिल हैं, जबकि डीजल वैरिएंट के लिए विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन शामिल हैं।

इसके अलावा एक नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध होगा, जो क्लाविस की शुरुआती कीमत को कम करने में योगदान देगा। यह इंजन या तो सेल्टोस का 1.5-लीटर यूनिट या सोनेट का 1.2-लीटर यूनिट हो सकता है।

किआ इंडिया के एमडी और सीईओ ग्वांगगु ली ने कहा कि अपकमिंग एसयूवी को भारतीय ग्राहकों की अपूर्ण जरूरतों से प्रेरणा लेकर स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया है। उन्होंने आगे कहा कि एसयूवी में एक अनूठी और प्रगतिशील एसयूवी डिजाइन लैंग्वेज होगी, जो रेगुलर एसयूवी डिजाइन का पालन नहीं करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें