Hindi Newsऑटो न्यूज़Kia Carnival luxury MPV launched in India at Rs 63.90 lakh

नई 7-सीटर कार्निवल MPV की भारत में एंट्री, कंपनी दे दिए इतने सारे फीचर्स सुनते-सुनते थक जाएं! इतनी रखी कीमत

  • किआ मोटर्स ने भारत में अपनी नई कार्निवल MPV लॉन्च कर दी है। इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम कीमत 63.90 लाख रुपए होगी। इसे सिंगल और फुली लोडेड लिमोसिन प्लस वैरिएंट में लॉन्च किया गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 03:19 PM
share Share

किआ मोटर्स नअपनी नई कार्निवल MPV लॉन्च कर दी है। इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम कीमत 63.90 लाख रुपए होगी। इसे सिंगल और फुली लोडेड लिमोसिन प्लस वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ये पूरी तरह से तैयार (CBU) अवतार में मिलेगी। भारतीय बाजार में इसका कोई डायरेक्ट कॉम्पटीटर नहीं है। बता दें कि भारत में कार्निवल की ये दूसरी पारी है। इसने फरवरी 2020 में भारतीय बाजार में एंट्री ली थी। वहीं, 3 साल के दौरान इसकी 14,542 यूनिट बिकीं। पुरानी कार्निवल को पहले दिन 1,410 बुकिंग मिलीं थी। वहीं, नई कार्निवल बुकिंग के पहले दिन 1,822 ऑर्डर मिले।

किआ कार्निवल का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कार्निवल के डिजाइन की बात करें तो ये काफी बड़ा और शार्प नजर आता है। सामने की तरफ ब्लैक और क्रोम में सिग्नेचर किआ 'टाइगर नोज' ग्रिल, 'आइस क्यूब' LED हेडलैंप, स्टारमैप DRLs और LED फॉग लैंप हैं। पीछे की तरफ LED कॉम्बिनेशन लैंप हैं। पीछे की तरफ एक छिपा हुआ वाइपर भी है। इस MPV में 18-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए हैं। इसमें दो कलर ऑप्शन ग्लेशियर व्हाइट पर्ल और फ्यूजन ब्लैक मिलते हैं।

इसमें डुअल-टोन नेवी और मिस्टी ग्रे लेआउट है। इसमें 4-वे लम्बर सपोर्ट और मेमोरी फंक्शन के साथ 12-वे पावर ड्राइवर सीट और 8-वे पावर फ्रंट पैसेंजर सीट दी हैं। आगे की सीटों में वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन भी हैं। वहीं, सेकेंड रो में वेंटिलेशन, हीटिंग और लेग सपोर्ट के साथ पावर्ड रिलैक्सेशन सीटें मिलती हैं।

ये भी पढ़ें:10 एयरबैग, ADAS, 12.3-इंच की टचस्क्रीन, मसाज वाली सीट; किआ EV9 भारत में लॉन्च
नई 7-सीटर कार्निवल MPV की भारत में लॉन्च।

अब बात करें इसके इंजन की तो इसमें एक स्मार्टस्ट्रीम 2.2-लीटर इन-लाइन 4-सिलेंडर E-VGT CRDi इंजन दिया है, जो 193PS की मैक्सिसम पावर और 441Nm का पीक ट्विस्टिंग फोर्स जनरेट करता है। इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसमें 4 ड्राइव मोड - ईको, नॉर्मल, स्पोर्ट और स्मार्ट मिलते हैं। कार्निवल की लंबाई 5,155mm, चौड़ाई 1,995mm और ऊंचाई 1,775mm है। इसका व्हीलबेस 3,090mm लंबा है। केबिन के अंदर 7-सीटर (2+2+3) लेआउट मिलता है।

इसके इंटीरियर में एक इंडीपेंडेट तौर से कंट्रोल 3-जोन फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल, इंफोटेनमेंट/क्लाइमेट कंट्रोल स्वैप स्विच, वन टच स्मार्ट पावर स्लाइडिंग डोर, डुअल पैनोरमिक कर्व्ड डिस्प्ले एक 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और दूसरा 12.3-इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, 64 कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग और डुअल सनरूफ मिलती हैं।

ये भी पढ़ें:बुकिंग खुलते ही थार रॉक्स पर ऐसे टूटे ग्राहक, 60 मिनट हो गई 1.76 लाख यूनिट बुक

सेफ्टी के लिए कार्निवल में 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, सभी रो के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग डिस्टेंस वार्निंग (फ्रंट, साइड और रियर), हाईलाइन TPMS और ट्रेलर स्टेबिलिटी असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस लग्जरी कार में 23 ऑटोनॉमस फीचर्स के साथ लेवल 2 ADAS भी दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें