इस दिन से शुरू होगी नई किया कार्निवल की बुकिंग, कंपनी ने किया ऐलान; 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी एमपीवी
किआ कार्निवल फेसलिफ्ट में फीचर्स अपडेट के तौर पर डिजिटल रियर-व्यू मिरर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए 8-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
निकट भविष्य में नई एमपीवी (MPV) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, किआ इंडिया आने वाले 3, अक्टूबर को भारतीय मार्केट में न्यू-जनरेशन कार्निवल को लॉन्च करने जा रही है। अब लॉन्च से पहले कंपनी ने किआ कार्निवल (Kia Carnival) एमपीवी की बुकिंग 16, सितंबर से शुरू करने का ऐलान किया है। बता दें कि ग्राहक किआ इंडिया की ऑथराइज्ड डीलरशिप या कंपनी की वेबसाइट के जरिए 2 लाख रुपये के मिनिमम अमाउंट पर एमपीवी को बुक कर सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपडेटेड किआ कार्निवल एमपीवी पिछले मॉडल की तुलना में अपने डिजाइन और फीचर्स के मामले में बड़े बदलाव करने जा रही है। आइए जानते हैं अपकमिंग न्यू-जनरेशन किआ कार्निवल के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
कुछ ऐसी हो सकती है कार की डिजाइन
अगर न्यू-जनरेशन किआ कार्निवल के एक्सटीरियर डिजाइन की बात है तो इसमें नई ग्रिल डिजाइन, एल-शेप्ड डीआरएल के साथ वर्टिकल स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप, आगे और पीछे रिवाइज्ड बम्पर डिजाइन और पीछे कनेक्टेड एलईडी टेललैंप देखने को मिलेंगे। इसके अलावा, इसमें नए डिजाइन किए गए 19-इंच के अलॉय व्हील भी मिलेंगे। दूसरी ओर नई किआ कार्निवल के केबिन में डुअल 12.3-इंच का टचस्क्रीन और वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ वायरलेस चार्जर दिया जा सकता है।
8-एयरबैग से लैस होगी कार
नई किआ कार्निवल में फीचर्स अपडेट के तौर पर डिजिटल रियर-व्यू मिरर, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सेफ्टी के लिए 8-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS दिया जा सकता है। इसके अलावा नई कार्निवल में सीट बेल्ट रिमाइंडर, रोल ओवर मिटिगेशन, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) भी मिलेगा।
कुछ ऐसा होगा एमपीवी का पावरट्रेन
दूसरी ओर अगर अपडेटेड किआ कार्निवल के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें किसी बदलाव की संभावना नहीं है। कार में मौजूदा 2.2-लीटर डीजल इंजन जारी रहेगा जो 201bhp की अधिकतम पावर और 440Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, कार के इंजन को 8–स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि नई किआ कार्निवल को कंपनी भारतीय मार्केट में 50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।